Home Tech & Gadget 55 इंच तक की स्क्रीन के साथ Westinghouse ने लॉन्च किए नए QLED Smart Google TV

55 इंच तक की स्क्रीन के साथ Westinghouse ने लॉन्च किए नए QLED Smart Google TV

0
55 इंच तक की स्क्रीन के साथ Westinghouse ने लॉन्च किए नए QLED Smart Google TV

[ad_1]

Westinghouse कंपनी ने भारत में अपनी QLED स्मार्ट गूगल टीवी लॉन्च किए हैं। इसमें 32 इंच HD Ready, W2 सीरीज के तहत 43 इंच और 40 इंच FHD टीवी समेत क्वांटम सीरीज के तहत 50 इंच और 55 इंच 4K GTV टीवी शामिल हैं। इन्हें अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है। इनकी अर्ली सेल 14 जुलाई से शुरू होगी। इसकी सेल 16 जुलाई से शुरू होगी।

Westinghouse के टीवी की कीमत और फीचर्स:
32 इंच टीवी की कीमत 10,499 रुपये है। 40 इंच टीवी की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, 43 इंच टीवी की कीमत 17,999 रुपये है। ये तीनों ही एडवांस स्पीकर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। ये मॉडल्स 2 36W बॉक्स स्पीकर्स के साथ आते हैं। इनमें सराउंड साउंड तकनीक समेत 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है।

इसमें बेजल लेस डिजाइन दिया गया है। यह एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके साथ यह टीवी लैपटॉप, मोबाइल और पीसी से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। यह टीवी Amazon Video, Zee5, Sony LIV और Voot ऐप्स सपोर्ट के साथ आता है।

Redmi Smart TV X43 Review: 4K एक्सपीरियंस से लैस और छोटी-मीडियम फैमिली के लिए परफेक्ट

बाकी मॉडल्स की बात करें तो इसके 50 इंच और 55 इंच गूगल टीवी की कीमत क्रमश: 27,999 रुपये और 32,999 रुपये है। ये दोनों टीवी 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। ये टीवी MT9062 प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें 4K डिस्प्ले समेत HDR 10+ सपोर्ट दिया गया है। ये टीवी 2 48W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स के साथ आते हैं। इसमें DTS TruSurround तकनीक के साथ आता है। इसमें बेजल-लेस और एयर-स्लिम डिजाइन दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है। यह वॉयस इनेबल्ड रिमोट के साथ आता है। इसके साथ ही 3 HDMI और 2 USB पोर्ट्स दिए गए हैं।

[ad_2]

Source link