
[ad_1]
Westinghouse के टीवी की कीमत और फीचर्स:
32 इंच टीवी की कीमत 10,499 रुपये है। 40 इंच टीवी की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, 43 इंच टीवी की कीमत 17,999 रुपये है। ये तीनों ही एडवांस स्पीकर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। ये मॉडल्स 2 36W बॉक्स स्पीकर्स के साथ आते हैं। इनमें सराउंड साउंड तकनीक समेत 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है।
इसमें बेजल लेस डिजाइन दिया गया है। यह एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके साथ यह टीवी लैपटॉप, मोबाइल और पीसी से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। यह टीवी Amazon Video, Zee5, Sony LIV और Voot ऐप्स सपोर्ट के साथ आता है।
बाकी मॉडल्स की बात करें तो इसके 50 इंच और 55 इंच गूगल टीवी की कीमत क्रमश: 27,999 रुपये और 32,999 रुपये है। ये दोनों टीवी 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। ये टीवी MT9062 प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें 4K डिस्प्ले समेत HDR 10+ सपोर्ट दिया गया है। ये टीवी 2 48W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स के साथ आते हैं। इसमें DTS TruSurround तकनीक के साथ आता है। इसमें बेजल-लेस और एयर-स्लिम डिजाइन दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है। यह वॉयस इनेबल्ड रिमोट के साथ आता है। इसके साथ ही 3 HDMI और 2 USB पोर्ट्स दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link