Zomato share price: फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों को लेकर विदेशी ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) का मिजाज बदल गया है। जेफरीज ने जोमैटो को अपने पोर्टफोलियो की लिस्ट से बाहर कर दिया है। इससे नवंबर में ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 100 रुपये का दिया था, लेकिन तब से अब तक यह शेयर 14.5 प्रतिशत गिरकर 62 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स, 0.7 प्रतिशत ही गिरा है।
क्या है जेफरीज की राय?
जेफरीज ने अपने मॉडल पोर्टफोलियो में बदलाव के साथ भारतीय शेयरों के लिए अपने जोखिम को कम कर दिया है। जहां ग्लोबल रिसर्च और ब्रोकिंग हाउस ने ज़ोमैटो और भारती एयरटेल को बाहर कर दिया है। ज़ोमैटो के संबंध में, जेफ़रीज़ के एनालिस्ट ने कहा कि इस सेक्टर में कम्पिटिशन बढ़ते जा रहा है और जोमैटो के कम्पिटिटर इस सेक्टर में ज्यादा एक्टिव भी हैं। ऐसे में स्विगी की भी बाजार हिस्सेदारी घटी है। ऐसे में ब्रोकरेज जोमैटो को लेकर अलर्ट हो गया है।
यह भी पढ़ें- आ रहा एक और IPO, 23 दिसंबर से लगा सकेंगे दांव, प्राइस बैंड 94-99 रुपये
पिछले महीने दिया था 100 रुपये का टारगेट
आपको बता दें कि लगभग एक महीने पहले (13 नवंबर) को ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दी थी। तब से अब तक स्टॉक लगभग 14.5 प्रतिशत गिर गया है।
पिछले साल आया था IPO
कंपनी के शेयर (zomato share) आज शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 62.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका 52 वीक का लो 40. 55 रुपये और 52 वीक का हाई 142 रुपये है। अभी ऑल टाइम हाई से यह लगभग 58 पर्सेंट टूट गया है। इस साल YTD में यह शेयर 56 पर्सेंट टूट गया है। बता दें कि जोमैटो का आईपीओ पिछले साल आया था।