realme narzo 50i की कीमत:
इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसे डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कई और ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
एक्सचेंज ऑफर:
![एक्सचेंज ऑफर:](https://static.langimg.com/thumb/76874587/Navbharat Times.jpg?width=540&height=405&resizemode=75)
अगर आपके पास पुराना फोन है तो आप इस फोन को और कम कीमत में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज करने पर 8450 रुपये तक का ऑफ दिया जाएगा। पूरी एक्सचेंज वैल्य मिलने पर फोन को 549 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स:
![फीचर्स:](https://static.langimg.com/thumb/76874587/Navbharat Times.jpg?width=540&height=405&resizemode=75)
फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह एलसीडी मल्टी-टच डिस्प्ले है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियरर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।