बीते साल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने भारत में Lava Blaze 5G को सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया। अब यानी कि साल 2023 में 5G फोन की कीमत इससे भी ज्यादा कम होने वाली है या नहीं इसके बारे में आने वाले समय में ही पता चलेगा। अगर कीमत इतनी ज्यादा गिर जाएंगी तो जाहिर सी बात है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक फास्ट नेटवर्क की पहुंच होगी। ऐसे में लोग 4G को छोड़कर 5G की ओर रुख करेंगे। जानकारी के अनुसार, 5G शिपमेंट 2023 के आखिर तक 4G फोन से अधिक होगी।
एक रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 के दूसरे क्वार्टर तक 5G स्मार्टफोन शिपमेंट में 100 मिलियन यानी कि 10 करोड़ से ज्यादा हो सकता है। एयरटेल 5G प्लस के लिए अपने ग्राहकों से ज्यादा चार्ज नहीं लेगी। फिलहाल कंपनी का ऐसा कोई प्लान नहीं है। कंपनी के मुताबिक 5G की कीमतों को वह अन्य टेलीकॉम कंपनियों को देखते हुए तय करेगी। एयरटेल ने 5G रोलआउट के साथ टेलीकॉम नेटवर्क में 27 हजार से 28 हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने का प्लान बनाया है।
अगर एयरटेल 5G के लिए ज्यादा चार्ज वाले प्लान नहीं लाता है तो ऐसे में Jio भी 5G के लिए अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। इसके अलावा सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL भी 2023 में अगस्त तक अपनी 5G सर्विस शुरू करेगी। कंपनी 5G सर्विस लाने के लिए 62 हजार करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम लेगी। कंपनी इस साल पहले 4G सर्विस शुरू करेगी।
रिलायंस के मुकेश अंबानी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि जियो 2023 में पूरे भारत में अपनी Jio True 5G सर्विस शुरू करेगी। उनका कहना है कि देश के हर एक गांव में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। इस प्रकार भारत के ग्रामीण-शहरी विभाजन को खत्म किया जाएगा। यानी कि टेक्नोलॉजी के लिए गांव और शहर सब कुछ समान होगा।
आपको बता दें कि हाल ही में Jio True 5G भोपाल, इंदौर, लखनऊ, आंध्र प्रदेश में तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर जैसे शहरों में शुरू की जा चुकी है। जबकि यह दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नाथद्वारा समेत गुजरात के सभी 33 जिलों में अपनी 5G सेवा शुरू कर चुकी हैं।