Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeLife Style6 फरवरी को षटतिला एकादशी, इस दिन तिल से करें 6 सरल...

6 फरवरी को षटतिला एकादशी, इस दिन तिल से करें 6 सरल उपाय, जीवन में भर जाएगी खुशियां, मिलेगा आरोग्य


हाइलाइट्स

षटतिला एकादशी पर तिल के उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं.
मान्यता है कि तिल्ली की उत्पत्ति भगवान विष्णु के पसीने से हुई थी.

Shattila Ekadashi 2024 Upay : हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखकर उनका विधि विधान से पूजा करके जीवन में आ रही समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी के रूप में मनाया जाता है. इस बार षटतिला एकादशी 6 फरवरी 2024, दिन मंगलवार को मनाई जा रही है. इस दिन तिल का विशेष महत्व बताया गया है, आईए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से तिल के 6 सरल उपाय.

षटतिला एकादशी पर करें तिल के 6 उपाय
1. तिल का उबटन
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तिल की उत्पत्ति भगवान विष्णु के पसीने से मानी जाती है, इस दिन तिल को कूटकर उसका उबटन बना कर लगाने से सौंदर्य में निखार आता है और त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

यह भी पढ़ें – Shiv Mantra: बहुत शक्तिशाली है यह शिव मंत्र, जपने मात्र से होंगे ये 7 चमत्कारी फायदे

2. आरोग्य प्राप्ति का उपाय
मान्यता है कि षटतिला एकादशी के दिन अगर आप पानी में सफेद या काले तिल डालकर स्नान करते हैं तो आपको आरोग्य की प्राप्ति होती, इसके अलावा आपकी आध्यात्मिक ऊर्जा में वृद्धि होती है.

3. जन्म मरण के बंधन से मुक्ति
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जो व्यक्ति षटतिला एकादशी के दिन तिल मिले पंचामृत से भगवान विष्णु का अभिषेक करते हैं उन्हें जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति प्राप्त होती है.

4. शनि और राहु केतु की शुभता का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान दुख, दर्द और दरिद्रता को दूर करता है. इसके अलावा इस दिन काले तिल से तर्पण करने पर पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है साथ ही शनि, राहु और केतु के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है.

5. सेहत के लिए उपाय
मान्यता है कि षटतिला एकादशी पर तिल का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, इससे किसी तरह की बीमारी आपको जकड़ नहीं सकती.

यह भी पढ़ें – Lucky Flower: कौन सा फूल लाएगा आपके लिए सौभाग्य? जानें अपने बर्थ मंथ के अनुसार, क्या है इनका महत्व

6. दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति षटतिला एकादशी पर तिल से आहुति देता है उसके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है और नकारात्मकता दूर हो जाती है, इसके अलावा ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि और शांति में वृद्धि होती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord vishnu, Shattila ekadashi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments