Wednesday, March 26, 2025
Google search engine
HomeWorld6 वर्ष के बच्चे ने अमेरिका में अपनी शिक्षिका को मारी थी...

6 वर्ष के बच्चे ने अमेरिका में अपनी शिक्षिका को मारी थी गोली, उसकी मां को मिली ये सजा


Image Source : AP
यूएस कोर्ट।

अमेरिका में 6 वर्ष के छात्र द्वारा अपनी ही शिक्षिका को गोली मारने के अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाले मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। बच्चे के अपराध के लिए कोर्ट ने उसकी मां को सजा का ऐलान किया है। कोर्ट ने माना है कि बच्चे के ऐसे आचरण के लिए उसके मां-बाप दोषी हैं। लिहाजा वर्जीनिया में अपनी शिक्षिका को गोली मारने वाले  6 वर्षीय बच्चे की मां को संतान के पालन-पोषण में लापरवाही बरतने का दोषी करार दिया गया है। इसके साथ ही उसे 2 साल कारावास की सजा सुनाई गई है।

 

देजा टेलर के बेटे ने उसकी शॉर्ट गन से अपनी अध्यापिका पर गोली चला दी थी। ‘न्यूपोर्ट न्यूज’ ने बताया कि देश को स्तब्ध कर देने वाली इस घटना में टेलर को दूसरी बार सजा सुनाई गई है। सर्किट अदालत के न्यायाधीश क्रिस्टोफर पैपीले ने टेलर को राज्य सरकार के मामले में शुक्रवार को जो सजा सुनाई वह तय दिशा-निर्देशों की तुलना में कठोर है। अभियोजकों और टेलर के वकीलों ने छह महीने की सजा की सिफारिश की थी लेकिन अदालत से इससे अधिक सजा सुनाई।

 

एक ही केस में दो बार बच्चे की मां को मिली सजा

टेलर को बंदूक रखते हुए भांग का उपयोग करने के लिए नवंबर में संघीय मामले में 21 महीने की सजा सुनाई गई थी। बंदूक रखना और उसके साथ भांग का इस्तेमाल करना अमेरिकी कानून का उल्लंघन है। राज्य के मामले और संघीय मामले में टेलर को कुल चार साल की सजा सुनाई गई है। टेलर के बेटे ने प्राधिकारियों को बताया था कि वह अपनी मां के पर्स में रखी 9एमएम की बंदूक को अपने बस्ते में छिपाकर स्कूल ले गया था और उसने पहली कक्षा की अध्यापिका एबी ज्वेनर को गोली मार दी थी जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। ​ (एपी) 

यह भी पढ़ें

Latest World News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments