realme C30 की खास स्पेसिफिकेशन-
पुराना फोन Flipkart को वापस करने पर 5,450 रुपए तक की अलग से छूट मिल सकती है। साथ ही इस फोन की 1 साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा Accessories की 6 महीने की वारंटी मिल रही है। आज ऑर्डर करने पर ये कल तक डिलीवर कर दिया जाएगा। स्पेसिफिकेशन के लिहाज से भी ये फोन काफी बेहतर साबित होने वाला है।
कितनी है realme C30 की कीमत?
realme C30 में 6.5 inch HD+ Display मिलता है। साथ ही इसमें 8MP Rear Camera भी दिया जाता है। इसके अलावा इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी बैकअप के लिहाज से भी ये फोन काफी बेहतर साबित होने वाला है। क्योंकि इसमें 5000 mAh की बैटरी दी जाती है। अब बात करते हैं फोन के प्रोसेसर की तो इसमें Unisoc T612 Processor मिलता है। बजट फोन के लिहाज से इसमें आपको प्रोसेसर भी काफी बेहतर दिया जाता है।