बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग्स डे सेल (Flipkart Big Savings Day Sale) आपके लिए ही है। 21 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप 10 हजार रुपये से कम में बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। अगर आपके पास कोटक बैंक या SBI का कार्ड है, तो आपको 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। बिग सेविंग्स डे सेल में आप आकर्षक नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर में भी फोन खरीद सकते हैं।
इनफीनिक्स स्मार्ट 6 HD
2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 8,999 रुपये है। सेल में आप इसे 5,599 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में फोन पर आपको 5,050 रुपये तक का और डिस्काउंट मिल सकता है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.6 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
रियलमी C30s
9,999 रुपये की MRP वाला यह फोन सेल में 6,499 रुपये में आपका हो सकता है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 5,950 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। 6.5 इंच के एचडी+ डिस्प्ले वाले इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन 2जीबी रैम के साथ आचा है और इसके दी गई बैटरी 5000mAh की है।
इनफीनिक्स हॉट 12 प्ले
4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 11,999 रुपये है। सेल में यह 8,499 रुपये में आपका हो सकता है। बैंक ऑफर्स के तहत फोन पर 750 रुपये तक की और छूट मिल सकती है। कंपनी इस फोन पर 7,750 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इनफीनिक्स का यह फोन 6.82 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसमें दी गई बैटरी 6000mAh की है।
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी राहत, लंबे इंतजार के बाद आया जरूरी फीचर