Tecno ने एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है।
Tecno Pop 8 बजट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है। टेक्नो का यह बजट स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में पिछले साल अक्टूबर में पेश हुआ था। भारत में भी इस फोन को ग्लोबल वेरिएंट वाले फीचर्स के साथ उतारा गया है। फोन की कीमत 6,000 रुपये से कम है और इसमें 5000mAh की बैटरी, 10W वायर्ड चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा यह बजट स्मार्टफोन डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले और आईफोन 15 प्रो जैसे लुक के साथ आता है। टेक्नो ने इस स्मार्टफोन की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर रिवील की है।
Tecno Pop 8 की कीमत
टेक्नो ने इस बजट स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। फोन की लिस्ट प्राइस 6,499 रुपये है, लेकिन इसे 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- गैलेक्सी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट में आता है। इसकी पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 9 जनवरी दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी।
Tecno Pop 8 की कीमत
Tecno Pop 8 के फीचर्स
- यह बजट स्मार्टफोन 6.56 इंच के HD+ डॉट-इन डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
- इस फोन में आईफोन की तरह डायनैमिक आईलैंड डिजाइन दिया गया है, जिसमें नोटिफिकेशन देखा जा सकता है। इसके प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास मिलता है।