
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
इनफीनिक्स ने पिछले हफ्ते भारत में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 30 5G को लॉन्च किया था। आज से इस बजट स्मार्टफोन की सेल शुरू हो रही है। यह फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 13,499 रुपये खर्च करने होंगे। फोन खरीदने के लिए अगर आप ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। नाइट ब्लैक और ऑरोरा ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। आप इस फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि इनफीनिक्स के इस फोन में क्या कुछ है खास।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2460×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 20.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 240Hz का है। फोन में ऑफर किया जाने वाला पीक ब्राइटनेस लेवल 580 निट्स का है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है। इससे फोन की टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 16जीबी तक की हो जाती है।
फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ एक 50 मेगापिक्सल और एक एआई लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
BSNL का तगड़ा प्लान, 300Mbps स्पीड और 4000GB डेटा, फ्री ओटीटी भी
[ad_2]
Source link