
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
प्रदेश के 60500 प्राइमरी स्कूलों में तीन नवम्बर को एक़ साथ कक्षा तीन, कक्षा छह एवं कक्षा 9 के विद्यार्थियों के उपलब्धियों के आंकलन के लिए स्टेट एजुकेशनल एचीवमेंट सर्वे 2023 कराया जाएगा। यह सर्वेक्षण जिले और ब्लाक स्तर पर कराया जाएगा। इसके तहत कक्षा तीन, छह और कक्षा नौ के विद्यार्थियों के भाषा एवं गणित विषयों का आंकलन किया जाना है।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनन्द ने गुरुवार को प्रदेश भर के सभी उप शिक्षा निदेशकों से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर जारी किया है। कहा है कि स्टेट एजुकेशनल एचीवमेंट सर्वे 2023 (एसईएएस) पूरे प्रदेश में एक साथ कराया जाना है। इस सर्वेक्षण में प्रदेश के कुल 60500 स्कूलों को शामिल किया गया है, जिसमें कक्षा तीन के 19262, कक्षा छह के 23005 तथा कक्षा नौ के 18233 विद्यालय हैं। विद्यालयों का चयन एनसीईआरटी द्वारा किया गया है।
चयनित विद्यालयों में कक्षा तीन, छह और नौ के छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया जाएगा। एससीईआरटी की ओर से सर्वेक्षण के लिए एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित जिले व ब्लॉकवार विद्यालयों की संख्या, ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों की संख्या तथा चयनित स्कूलों की सूची सत्यापन के लिए जिलों को भेज दी गई है। सर्वेक्षण एनसीईआरटी की गाइडलाइन के अनुसार की जाएगी। मसलन, जिला स्तरीय समन्वयक के लिए डायट के प्राचार्य तथा जिला विद्यालय निरीक्षक पर नामित किए गए हैं। जिला समन्वयक के रूप में प्राचार्य डायट की ओर से ब्लाक लेवेल कोआर्डिनेटर व फील्ड इन्वेस्टीगेटर या क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों के निर्देशन में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link