Home National 62 की उम्र में नवलबेन कमा रहीं करोड़ों! आखिर ये दादी ऐसा क्‍या करती हैं काम? देखें VIDEO

62 की उम्र में नवलबेन कमा रहीं करोड़ों! आखिर ये दादी ऐसा क्‍या करती हैं काम? देखें VIDEO

0
62 की उम्र में नवलबेन कमा रहीं करोड़ों! आखिर ये दादी ऐसा क्‍या करती हैं काम? देखें VIDEO

[ad_1]

नई दिल्‍ली. आमतौर पर 60 साल की उम्र में लोग रिटायरमेंट ले लेते हैं. ऐसी धारणा है कि बढ़ती उम्र के साथ लोग अपने बच्‍चों पर आश्रित हो जाते हैं लेकिन गुजरात के बनासकांठा की रहने वाली नवलबेन पर यह बात सही नहीं बैठती. रिटायरमेंट की उम्र में अपना स्‍टार्टअप शुरू करने वाली नवलबेन दूध के बिजनेस से इस वक्‍त एक करोड़ रुपये से भी अधिक की सालाना कमाई कर रही हैं.

गुजरात बनासकांठा की रहने वाली 62 साल की नवलबेन ने 2020 में अपने घर से दूध बेचने का बिजनेस शुरू किया था. शुरुआत में उन्‍हें व्‍यवसाय करने में कुछ तकलीफें जरूर आई लेकिन कड़ी मेहनत और किस्‍मत के साथ की मदद से उन्‍होंने अपने स्‍टार्टअप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. आज नवलबेन के पास कुल 80 भेंस और 45 गाय हैं.

यह  भी पढ़ें:- ‘खुद को सरेंडर कर दूंगा…’ रेव पार्टी में फंसे एल्विश यादव ने बताया क्‍या है उसका प्‍लान?

3 बार जीता सर्वश्रेष्‍ठ पशुपालक अवॉर्ड
आसपास के कई गांव में दूध की जरूरत नवलबेन ही पूरी करती हैं. जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट ले लेते है. नवलबेन उस उम्र में बड़ी संख्‍या में लोगों को रोजगार मुहैया करा रही हैं. दूध निकालने वाले से लेकर सप्‍लाई करने वाले नेटवर्क तक, बड़ी संख्‍या में लोग उनके स्‍टार्टअप के तहत काम करते हैं. नवलबेन की इसी कामयाबी के चलते वो इलाके में काफी मशहूर हैं. यही वजह है कि उन्‍हें 3 बार सर्वश्रेष्‍ठ पशुपालक का अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.

Tags: Hindi news, Success Story, Womens Success Story



[ad_2]

Source link