Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget630 रुपये के सामान में लिखा है 40 प्रतिशत का ऑफ, जानें...

630 रुपये के सामान में लिखा है 40 प्रतिशत का ऑफ, जानें मोबाइल से परसेंटेज निकालने का आसान तरीका


Image Source : फाइल फोटो
आप बेहद आसानी से सामान में मिलने वाले ऑफर का दाम पता कर सकते हैं।

Get percentage from mobile: गणित विषय के कुछ बेसिक टर्म्स है जैसे जोड़, घटाना  और परसेंटेज जिसकी हमें अक्सर जरूरत पड़ती रहती है। जोड़ घटाना तो आसानी से सॉल्व किया जा सकता है लेकिन परसेंटेज में अक्सर लोगों की गाड़ी अटकती है। परसेंटेज से हमारा पाला आए दिन पड़ता रहता है। परसेंटेज निकालने की सबसे ज्यादा जरूरत तब पड़ती है जब हम मॉल जाते हैं और हमें वहां पर 20 परसेंट का डिस्काउंट, 40 परसेंटेज का डिस्काउंट, 70 परसेंटेज का डिस्काउंट लिखा मिलता है। अगर हमें परसेंटेज निकालना नहीं आता तो हम नहीं समझ पाते कि वह सामान कितने में मिलेगा। लेकिन, अगर आप अपनी जेब में स्मार्टफोन या फिर कोई फीचर फोन साथ में रखते हैं तो इससे आप बेहद आसानी से परसेंटेज निकाल सकते हैं। 

आप अपने मोबाइल से कुछ आसान स्टेप्स से ही परसेंटेज निकाल सकते हैं। अगर आप एक बार परसेंटेज निकालना सीख गए तो फिर आपको मोबाइल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप गणित के एक छोटे से फॉर्मूले और मोबाइल की मदद से आसानी से किसी भी सामान में मिलने वाले ऑफ के बाद उसका सही दाम पता कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे मोबाइल से परसेंटेज निकालेंगे….

अगर आप अपने किसी सब्जेक्ट में मिले नंबर का परसेंटेज निकालना है तो बताते हैं कि आप कैसे मोबाइल से परसेंटेज निकालनेंगे।

मान लेते हैं कि आपकी 800 नंबर की कोई परीक्षा हुई है उसमें आपको 600 नंबर मिले हैं। अब आपको जानना है कि कितने परसेंट नंबर आए हैं। इसके लिए आपको मिले हुए नंबर को 100 से गुणा कर दीजिए और फिर कुल नंबर से भाग दे दीजिए। 

  1. मोबाइल में सबसे पहले कैलकुलेटर ओपन करें
  2. अब सबसे पहले आप 600 लिखें और गुणा का चिन्ह प्रेस करें और 100 लिखें 
  3. इसके बाद आप भाग का चिन्ह दबाएं और कुल नंबर 800 से भाग दे दें।
  4. अब आप बराबर का चिन्ह प्रेस करें इससे आपका उत्तर आ जाएगा।

सामान में मिलने वाले ऑफ का दाम ऐसे निकालें

अगर ऑपको किसी सामान पर 40 प्रतिशत का ऑफ लिखा दिख रहा है और उसका दाम 630 रुपये है तो जानें वह सामान आपको कितने रुपये में मिलेगा।

  1. इसके लिए आपको अपने कैलकुलेटर को ओपन करें 
  2. अब कुल टोटल प्राइस 630 रुपये को टाइप करें अब गुणा का चिन्ह दबाएं और जितना ऑफर है यानी 40 लिखें 
  3. अब आपको भाग का चिन्ह दबाना होगा और फिर 100 लिखना होगा। 
  4. यानी आपको अपने कैलकुलेटर में 630 x 40  ÷ 100 = 252
  5. अब आपको 630 में 252 को घटा देना है ऐसे- 630- 252 = 378
  6. आपको वह सामान 40 प्रतिशत ऑफ के बाद 378 रुपये में मिलेगी

यह भी पढ़ें- Airtel ने लॉन्च किया नया ‘ब्लैक प्लान’, OTT सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा DTH कनेक्शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments