ऐप पर पढ़ें
बेहद सस्ते दाम में तगड़े कैमरे वाला फोन लेना चाहते हैं, फ्लिपकार्ट की मंथ एंड मोबाइल्स फेस्ट में आपके लिए तगड़ा ऑफर है। आज से शुरू हुई यह सेल 31 जनवरी तक चलेगी। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाला Poco C55 स्मार्टफोन जबर्दस्त डील में आपको हो सकता है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 6,499 रुपये का मिल रहा है। फोन की कीमत को बैंक ऑफर में आप 10 पर्सेंट तक और कम कर सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा। फोन की ईएमआई 229 रुपये से शुरू होती है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.71 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 120Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन 6जीबी तक की रैम और 5जीबी तक के टर्बो रैम के साथ आता है। इसका इंटरनल स्टोरेज 128जीबी तक का है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप बढ़ा भी सकते हैं।
प्रोससेर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Google बढ़ाएगा सैमसंग और वनप्लस की टेंशन, नए फोन में देने वाला है गजब के फीचर, हर कोई चाहेगा खरीदना
रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ड्यूल सिम, 4G और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
(Photo: Gizchina)