
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
रियलमी (Realme) आजकल अपने नए स्मार्टफोन Realme C55 को लॉन्त करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस फोन के इंडिया लॉन्च को टीज कर रही है। टिपस्टर पारस गुगलानी के अनुसार यह फोन ग्लोबल मार्केट में 7 मार्च को लॉन्च हो सकता है। इसकी सेल लॉन्च के अगले दिन शुरू हो जाएगी। फोन में कंपनी 8जीबी रियल रैम के साथ 8जीबी वर्चुअल रैम दे सकती है। इसके अलावा फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं डीटेल।
मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
कुछ दिन पहले यूट्यूब पर इस फोन का एक हैंड्स-ऑन वीडियो दिखा था। इसके अनुसार फोन में कंपनी 6.52 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। टिपस्टर गुगलानी के बताया कि कंपनी इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज देने वाली है।
फोन में 8जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगी। यह जरूरत पड़ने पर इसकी टोटल रैम को 16जीबी तक कर देगी। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G88 देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है।
Oppo और वीवो के 5G फोन पर धमाकेदार लिमिटेड टाइम डील, 18 हजार रुपये तक का फायदा
इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हो सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। रियलमी का यह अपकमिंग फोन 5000mAh की बैटरी से लैस होगा। यह बैटरी 33 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेगा।
(Photo: tgdd)
[ad_2]
Source link