Flipkart discount Offer: बड़े स्क्रीन वाली टीवी पर वीडियो देखने का मजा अलग ही होता है। अगर आपके पास अभी 32 इंच या फिर 43 इंच की टीवी है तो आप इस फेस्टिव सीजन में अभी सस्ते दाम में 55 इंच और 65 इंच की स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं। 65 इंच की स्मार्ट टीवी आपको घर पर ही थिएटर जैसा मजा दे सकती है। दिवाली से पहले फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल पर बिग स्क्रीन साइज की टीवी पर भारी भरकम छूट दी जा रही है।
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के बाद अब बिग दिवाली सेल में हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप 11 नवंबर तक इस सेल का लाभ उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट की सेल में मोटोरोला समेत कई टॉप ब्रैंड की स्मार्ट टीवी पर 50 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए आपको स्मार्ट टीवी पर मिलने वाली कुछ बेहतरीन डील्स के बारे में बताते हैं।
MOTOROLA EnvisionX 65 इंच मॉडल पर छूट
MOTOROLA EnvisionX 65 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 1,40,50 रुपये है। दिवाली सेल पर इसमें 70 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह एक 4K स्मार्ट टीवी है जिसे आप अभी सिर्फ और सिर्फ 40,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें कंपनी ने 24W का साउंड आउट पुट दिया है जबकि डिस्प्ले में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
इस स्मार्ट टीवी पर आपको Netflix, PrimeVideo, Disney+Hotstar, Youtube का भी सपोर्ट मिलेगा।
MOTOROLA EnvisionX 55 inch मॉडल
अगर आपका बजट कम है तो आप MOTOROLA EnvisionX का 55 inch मॉडल खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 1,19,980 रुपये है। इस पर 65 इंच मॉडल से ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे अभी आप 74 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 30,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
iFFALCON by TCL (65 inch)
स्मार्ट टीवी सेगमेंट में TCL एक जाना पहचाना नाम है। टीसीएल कई रेंज में स्मार्ट टीवी मैन्युफैक्चर करती है। दिवाली सेल में आप iFFALCON-65 इंच मॉडल को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 1,64,990 रुपये है। इस मॉडल पर अभी 70 प्रतिशत का ऑफ चल रहा है जिसके बाद इसे आप सिर्फ 47,999 रुपये में खरीद सकते हैं।