Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNational66.9 करोड़ लोगों की निजी जानकारी चुराने का मामला, 3 बैंक और...

66.9 करोड़ लोगों की निजी जानकारी चुराने का मामला, 3 बैंक और 1 आईटी कंपनी सहित 11 संस्थाओं को नोटिस


हैदराबाद. साइबराबाद पुलिस ने देश भर में 66.9 करोड़ व्यक्तियों की निजी जानकारियां चुराने के संबंध में तीन बैंकों, एक सोशल मीडिया कंपनी और एक सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी सहित 11 संगठनों को नोटिस जारी कर उनके प्रतिनिधियों को जानकारियों (डेटा) के उल्लंघन के मामले में पेश होने को कहा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

साइबराबाद पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में विनय भारद्वाज नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर 24 राज्यों और आठ महानगरों से संबंधित 66.9 करोड़ व्यक्तियों और संगठनों के व्यक्तिगत तथा गोपनीय जानकारियों को चुराने, रखने और बेचने में शामिल था.

ये भी पढ़िए- COVID-19: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 400 से अधिक मरीज, संक्रमण दर 16% के पार

” isDesktop=”true” id=”5741887″ >

आरोपी व्यक्ति के पास शिक्षा-प्रौद्योगिकी संगठनों के छात्रों की जानकारियों के साथ-साथ व्यक्तियों और कंपनियों के जीएसटी विवरण के अलावा विभिन्न राज्यों के सड़क परिवहन निगमों, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनियों जैसे प्रमुख संगठनों के उपभोक्ता/ग्राहक की जानकारियां भी थीं. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति हरियाणा के फरीदाबाद में एक वेबसाइट ‘इंस्पायरवेब’ के जरिए क्लाउड ड्राइव लिंक के माध्यम से ग्राहकों को यह जानकारियां बेच रहा था.

Tags: Cyber Crime, Hyderabad



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments