ऐप पर पढ़ें
Blaupunkt ने अपने स्मार्ट टीवी की रेंज को बढ़ाते हुए भारत में नए 3-इन-1 टीवी को लॉन्च किया है। 24 इंच के स्क्रीन साइज में आने वाले इस टीवी की कीमत 6,999 रुपये है। यह इस टीवी का स्पेशल लॉन्च प्राइस है। इस कीमत में टीवी को 12 फरवरी तक खरीदा जा सकता है। यह टीवी सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस टीवी को आप मॉनिटर, टीवी या स्मार्ट डिवाइस की तरह यूज कर सकते हैं। टीवी में शानदार डिस्प्ले के अलावा दमदार साउंड भी दिया गया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी अपनी सिग्मा सीरीज के इस टीवी में कई जबर्दस्त फीचर दे रही है। इसमें आपको 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 300 निट्स का है। टीवी में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री का है। टीवी में आपको 512MB रैम के साथ 4GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। Mali G31 के साथ आने वाले इस टीवी में आपको Linux ओएस देखने को मिलेगा।
टीवी का एयरस्लिम डिजाइन इसके लुक को और शानदार बना देता है। दमदार साउंड के लिए इसमें 20 वॉट के दो बॉटम फायरिंग स्पीकर दिए गए है। टीवी में दिया गया सराउंड साउंड इसकी ऑडियो क्वॉलिटी को और जबर्दस्त बना देता है। टीवी में कंपनी अमेजन प्राइम सोनी लिव, यूट्यूब और जी5 ऐप प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इसमें वाई-फाई, 2 HDMI औक 2 USB पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
9 फरवरी को आएंगे रियलमी के दो जबर्दस्त फोन, फीचर शानदार, कीमत भी कम