Home Tech & Gadget 7 जुलाई को आ रहा 50MP कैमरे वाला Samsung का नया फोन, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत

7 जुलाई को आ रहा 50MP कैमरे वाला Samsung का नया फोन, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत

0
7 जुलाई को आ रहा 50MP कैमरे वाला Samsung का नया फोन, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सैमसंग (Samsung) आजकल अपनी गैलेक्सी M सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy M34 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन 7 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। इसकी सीधी टक्कर वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट और वीवो T2 5G से होगी। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं। इसी बीच टिपस्टर योगेश ब्रार ने इसकी कीमत और खास स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार सैमसंग के इस अपकमिंग फोन की कीमत 18 से 19 हजार रुपये के बीच होगी। टिपस्टर ने ट्वीट करके बताया कि फोन में 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे।

मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

टिपस्टर के अनुसार सैमसंग इस फोन में 6.5 इंच ता फुल एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले देने वाला है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। लीक में कहा गया है कि यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें Exynos 1280 चिपसेट देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाले रियर कैमरा सेटअप धांसू है। 

लीक की मानें तो फोन के बैक पैनल पर कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल होगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा। 

सैमसंग का बजट स्मार्टफोन अब और भी सस्ता, ₹11 हजार से ज्यादा की छूट

सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। सैमसंग के इस फोन में दिए गए कैमरे से यूजर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सकेंगे। बैटरी की जहां तक बात है, तो फोन 6000mAh की बैटरी से साथ आएगा। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 देने वाली है।    

[ad_2]

Source link