
[ad_1]
मेड इन इंडिया ब्रांड सेंस (Sens) ने स्मार्ट टेलिविजन मार्केट में एंट्री की है। सेंस ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग कैटेगरीज में 7 नए स्मार्ट टेलिविजन लॉन्च किए हैं। Sens के स्मार्ट टेलिविजन गूगल TV पावर्ड हैं और यह 16 दिसंबर 2022 से फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग सेविंग डेज सेल (Big Saving Days Sale) पर उपलब्ध हैं। सेंस के टेलिविजन्स को भारत और अमेरिका में बेस्ड कंपनी की इन-हाउस आरएंडडी टीम ने डिजाइन किया है। इससे पहले, सेंस ने सितंबर में भारतीय बाजार में अपनी स्मार्टवॉच और ईयरबड्स लॉन्च किए थे।
फेमस आर्टिस्ट्स के नाम पर टेलिविजन
सेंस (Sens) के यह टेलिविजन LumiSENS और FluroSENS डिस्प्ले पैनल्स के साथ आए हैं, जिन्हें कंपनी ने डिवेलप किया है। सेंस के यह टेलिविजन Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म पर चलते हैं और यूजर्स बच्चों के लिए प्रोफाइल्स सेट कर सकते हैं। इन टेलिविजन की मैन्युफैक्चरिंग नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित प्रॉडक्शन प्लांट में हुई है। सेंस का कहना है कि उसने टेलिविजन्स के नाम मशहूर आर्टिस्ट्स के नाम पर रखे हैं। SENS Dwinci (सेंस दा विंची) 4K QLED गूगल टीवी 55 इंच और 65 इंच के साइज में आए हैं। वहीं, Pikaso 4K UHD एंड्रॉयड टीवी 50 और 55 इंच के साइज में आए हैं। इनके अलावा, कंपनी ने 32 इंच का HD टेलिविजन, 43 इंच का FHD और 4K एंड्रॉयड टीवी लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें- आखिरी मौका: 28099 रुपये में खरीदें 16GB रैम वाला 5G OnePlus फोन
अलग-अलग TV मॉडल की इतनी है कीमत
अगर प्राइसिंग की बात करें तो 32 इंच वाले HD TV की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 43 इंच वाले FHD टेलिविजन की कीमत 16,999 रुपये है। हाई-इंड Dwinci TV के 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं, 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है। 50 इंच और 55 इंच वाले Pikaso 4K Android TV की कीमत क्रमशः 24999 रुपये और 29,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें- वॉट्सऐप का Hi Mum मेसेज लोगों से लूट चुका 57 करोड़ रुपये, आप मत करना ये गलती
कुछ ऐसे हैं टेलिविजन्स के स्पेसिफिकेशंस
SENS Dwinci (सेंस दा विंची) टेलिविजन में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल्स के साथ QLED डिस्प्ले दिया गया है। यह टेलिविजन HDR10 और डॉल्बी विजन ऑफर करते हैं। टीवी क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं। इन टेलिविजन में 2GB की रैम और 16GB का स्टोरेज दिया गया है। Sens Pikaso लाइन-अप के टेलिविजन क्वॉड-कोर A53 प्रोसेसर से पावर्ड हैं। इन टेलिविजन में 2GB रैम और 16GB का स्टोरेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link