
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अगले महीने मार्केट में एक पावरफुल स्मार्टफोन की एंट्री होने वाली है। इस अपकमिंग हैंडसेट का नाम- iQOO 12 है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। आइकू ने एक वीबो पोस्ट के जरिए बताया कि आइकू 12 स्मार्टफोन 7 नवंबर को लॉन्च होगा। लॉन्च डेट को कन्फर्म करने के साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा। हाल में आइकू 12 के हैंड्स ऑन फोटो भी लीक हुए थे। इनके अनुसार आइकू 12 में पिछले मॉडल से अलग डिजाइन और रियर पैनल पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। कंपनी की नई सीरीज में बेस वेरिएंट के अलावा एक प्रो वेरिएंट भी होगा।
फोन में मिलेगा डेडिकेटेड डिस्प्ले प्रोसेसर
प्रो वेरिएंट की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। आइकू 12 सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। जीएसएम अरीना की मानें तो आइकू 12 को इस साल के आखिर तक ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। जीएसएम अरीना ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि कंपनी आइकू 12 में कंपनी डेडिकेटेड डिस्प्ले प्रोसेसर भी ऑफर करने वाली है। यह हार्डवेयर ऐक्सेलरेटेड रे ट्रेसिंग फीचर के साथ आएगा। इससे फोन में अल्ट्रा-रियलिस्टिक लाइटिंग, रिफ्लेक्शन और मोबाइल गेमिंग का शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। इस फोन में हेवी ग्राफिक्स वाले पॉप्युलर गेम फ्रेम इंटरपोलेशन के साथ 144fps पर रन करेंगे।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का E7 AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल हो सकता है।
हैकर्स की शातिर चाल, QR कोड को स्कैन करना पड़ेगा भारी, खाली हो सकता है अकाउंट
प्रो वेरिएंट में भी कंपनी यही कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है, लेकिन इसमें आपको टेलिफोटो सेंसर की जगह पेरिस्कोप सेंसर देखने को मिल सकता है। कंपनी की नई सीरीज 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकती है। पिछली लीक्स में फोन की बैटरी के बारे में भी जानकारी दी गई थी। बताया जा रहा है कि यह फोन 5200mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन- वाइट, ब्लैक और रेड वीगन लेदर ऑप्शन में आ सकता है।
(Photo: Gizmochina)
[ad_2]
Source link