हाइलाइट्स
मेष राशि वाले जातकों को सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी.
सूर्य, शनि और बुध ग्रह के इस गोचर के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता है.
Negative Impact Of Grah Gochar : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन करने को विशेष महत्व दिया गया है. इस वर्ष मार्च के महीने में कुछ ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ग्रहों के इन राशि परिवर्तन करने का प्रभाव सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा. इस दौरान कुछ राशि वालों को इसका शुभ लाभ मिलेगा और कुछ राशिवालों के लिए ग्रहों का यह परिवर्तन शुभ नहीं होने वाला. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कौनसी हैं वे 4 राशियां? जिनके जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.
30 साल बाद ये ग्रह बना रहे युति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 30 साल के लंबे समय के बाद सूर्य, शनि और बुध ग्रह एक साथ एक ही राशि में आ जाएंगे. इन 3 ग्रहों की युति का असर सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें – क्या आपने भी लगाया है घर में फलदार पेड़, जान लें खास बातें, कहीं हो न जाए नुकसान
इन राशिवालों को होगा फायदा
सूर्य, शनि और बुध ग्रह एक ही राशि में आने से कुछ राशि के जातकों को आर्थिक और नौकरी के क्षेत्र में फायदा प्राप्त होगा. इसके अलावा कुछ राशि वालों को इस दौरान सावधान रहने की भी आवश्यकता है.
किन राशि वालों को रहना होगा सावधान?
मार्च के महीने में होने वाले ग्रहों के इस राशि परिवर्तन से 4 राशिवालों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. इन राशिवालों को इस दौरान फायदा भी होगा, लेकिन नुकसान होने का खतरा ज़्यादा है.
1.मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों को सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन आर्थिक मामलों में हानि हो सकती है. इसलिए इस दौरान इस राशि वालों को संभलकर चलने की आवश्यकता है.
2. वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले जातकों को ग्रहों के इस गोचर के दौरान व्यापार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, कोई बड़ी बीमारी का पता चल सकता है.
3. कर्क राशि
सूर्य, शनि और बुध ग्रह के इस गोचर के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता है. कर्क राशि के जातकों को कोई गहरी चोट लग सकती है.
यह भी पढ़ें – सपने में किसी की शादी देखना हो सकता है अशुभ संकेत, ऐसे स्वप्न को न करें नजरअंदाज, जानें क्या कहता स्वप्न शास्त्र
4. सिंह राशि
सूर्य, शनि और बुध ग्रह के गोचर से सिंह राशि वाले जातकों के वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है. इस दौरान अपने जीवन साथी की बात सुनना आपके लिए बेहद ज़रूरी है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 07:29 IST