[ad_1]
Smart TV खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। Amazon Great Indian Festival सेल में बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी इस समय 70 फीसदी तक के बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। आज हम आपको पांच ऐसे 55 इंच स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं, जो अमेजन सेल में 70 फीसदी तक सस्ते मिल रहे हैं। लिस्ट में सोनी, शाओमी और टीसीएल जैसे पॉपुलर ब्रांड्स भी शामिल है। लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा बेहतर….
TCL 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV 55T6G (Black)
55 इंच के इस टीवी की एमआरपी 1,21,990 रुपये है लेकिन अमेजन सेल में यह 70 फीसदी छूट के बाद मात्र 35,990 रुपये में मिल रहा है। टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले पैनल है। इसमें डॉल्बी विजन और एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है। यह गूगल टीवी ओएस पर काम करता है। इसके रिमोट में वॉयस असिस्टेंट और नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और प्राइम वीडियो के लिए डेडिकेटेड बटन मिलते हैं। टीवी में 56W का दमदार साउंड मिलता है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।
Xiaomi 138.8 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart Android OLED Vision TV O55M7-Z2IN (Black)
55 इंच के इस टीवी की एमआरपी 1,99,999 रुपये है लेकिन अमेजन सेल में यह 63 फीसदी छूट के बाद मात्र 74,999 रुपये में मिल रहा है। टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी OLED डिस्प्ले पैनल है। इसमें डॉल्बी विजन और एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है। यह एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है। इसके रिमोट में वॉयस असिस्टेंट और नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो के लिए डेडिकेटेड बटन मिलते हैं। टीवी में 30W का दमदार साउंड मिलता है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।
सिर्फ ₹5999 में 17 हजार का Smart TV, अमेजन सेल में सबसे सस्ते मिल रहे ये पांच 32 इंच मॉडल
TCL 138.7 cm (55 inches) Bezel-Less Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV 55P635 (Black)
55 इंच के इस टीवी की एमआरपी 77,990 रुपये है लेकिन अमेजन सेल में यह 60 फीसदी छूट के बाद मात्र 30,990 रुपये में मिल रहा है। टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले पैनल है। इसमें डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट भी मिलता है। यह गूगल टीवी ओएस पर काम करता है। इसके रिमोट में वॉयस असिस्टेंट और नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और प्राइम वीडियो के लिए डेडिकेटेड बटन मिलते हैं। टीवी में 24W का दमदार साउंड मिलता है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।
Beston 140 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV BS55UW1 (Black) (2022 Model) | Powered by WebOS
55 इंच के इस टीवी की एमआरपी 59,999 रुपये है लेकिन अमेजन सेल में यह 57 फीसदी छूट के बाद मात्र 25,999 रुपये में मिल रहा है। टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले पैनल है। इसमें डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। यह वेबओएस पर काम करता है। इसके रिमोट में वॉयस असिस्टेंट और नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के लिए डेडिकेटेड बटन मिलते हैं। टीवी में 30W का दमदार साउंड मिलता है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।
सस्ता हुआ वीवो का महंगा फोन, कंपनी ने घटाई X90 Pro की कीमत, ₹10000 का कैशबैक भी
Sony Bravia 139 cm (55 inches) XR series 4K Ultra HD Smart OLED Google TV XR-55A80J (Black)
55 इंच के इस टीवी की एमआरपी 2,49,900 रुपये है लेकिन अमेजन सेल में यह 51 फीसदी छूट के बाद मात्र 1,22,990 रुपये में मिल रहा है। टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी OLED डिस्प्ले पैनल है। इसमें डॉल्बी विजन और एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है। यह गूगल टीवी ओएस पर काम करता है। इसके रिमोट में वॉयस असिस्टेंट और नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और प्राइम वीडियो के लिए डेडिकेटेड बटन मिलते हैं। टीवी में 30W का दमदार साउंड मिलता है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।
[ad_2]
Source link