Exchange Offer में खरीदें iPhone 13-
अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक है तो आप इसे Flipkart को वापस करके 22,500 रुपए की छूट हासिल कर सकते हैं। इतना डिस्काउंट हासिल करने के लिए पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन और मॉडल दोनों मायने रखता है। सभी डिस्काउंट ऑफर लागू करने के बाद आपको ये स्मार्टफोन महज 40,999 रुपए में मिल सकता है। सभी ऑफर अप्लाई करने के बाद आपको 28,901 रुपए की छूट मिल सकती है।
iPhone 13 में मिलेगा शानदार प्रोसेसर-
iPhone 13 का लॉन्चिंग प्राइस 79,900 रुपए है और ये फोन 2021 में लॉन्च हुआ था। iPhone 13 का डिस्प्ले और प्रोसेसर काफी अच्छा है। iPhone 12 में भी 6.1 Inch Display था और iPhone 13 में भी यही Display है। फोन में 12MP Wide और Ultra-Wide लैंस कॉन्बो दिया गया है। पुराने मॉडल से तुलना करें तो 2021 iPhone में बड़ा सेंसर दिया गया है। Apple iPads और iPhone की मैनुफैक्चरिंग भारत में शुरू करने का प्लान कर रहा है।