परमजीत कुमार/देवघर. गुरु और शुक्र एक दूसरे के आमने-सामने हो गए हैं. ऐसी स्थिति बनने से गुरु, शुक्र को देखेंगे और शुक्र, गुरु को देखेंगे. ऐसा संयोग कभी कभार देखने को मिलता है. इस बार 700 साल बाद यह संयोग बना है. गुरु और शुक्र के आमने-सामने होने से पांच महायोग का निर्माण भी हुआ है. इसका असर 4 राशियों पर भी पड़ेगा.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि 29 नवंबर को गुरु और शुक्र आमने-सामने हो गए हैं. शुक्र और गुरु के आमने-सामने होने से एक साथ पांच योग का निर्माण का योग बन रहा है. इनमें शश महायोग, केंद्र त्रिकोण योग, मालव्य योग, नवपंचम योगऔर रूचक महयोग शामिल है. ऐसे में चार राशि मेष, कर्क, कन्या और धनु के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इनके पास अचानक धन लाभ की प्राप्ति होने वाली है और भाग्य उदय के प्रबल योग बन रहे हैं.
राशियों पर ये होगा असर…
मेष राशिः एक साथ पांच योग के निर्माण होने से मेष राशि वालों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. घर में शांति का माहौल रहेगा. वैवाहिक जीवन में मिठास आने वाली है. नौकरी पैसा लोगों को अतिरिक्त पदभार मिल सकता है. कार्य के सिलसिले में आप विदेश यात्रा भी जा सकते हैं.
कर्क राशिः इस राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आपके घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. व्यापार में भी विस्तार होने वाला है. व्यापार में धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को नौकरी मिल सकती है.
कन्या राशिः इस राशिवालों के लिए एक साथ पांच महायोग का निर्माण होने से सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं, जो भी शरीर में बीमारी है वह समाप्त हो जाएगी. शारीरिक कष्ट से छुटकारा मिलने वाला है.नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन का योग बन रहा है. समय-समय पर आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति होने वाली है.
धनु राशिः इस राशि वालों को एक साथ पांच महायोग का निर्माण होने से सकारात्मक फल की प्राप्ति होने वाली है. अगर आप विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं. तो वह इच्छा पूरी होने वाली है. कार्य के सिलसिले में आप यात्रा पर जाने वाले हैं. वह यात्रा काफी लाभप्रद रहेगी, जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता हासिल होने वाली है. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है.
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 09:29 IST