Acer One 10, Acer One 8 की कीमत:
Acer One 10 को ग्रे कलर में पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Acer One 8 को सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Acer One 10, Acer One 8 के फीचर्स:
दोनों टैबलेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT8768 SoC पर काम करते हैं। इनकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये एंड्रॉइड 12 पर काम करते हैं। Acer One 10 की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का WUXGA (1920 x 1200 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 350 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
Acer One 8 में 8.7 इंच का WXGA+ IPS पैनल दिया गया है। दोनों टैबलेट्स में स्टीरियो आउटपुट दिया गया है। यह ड्यूल स्पीकर के साथ आता है। ये 4जी (सिम), वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और जीपीएस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।
कैमरा की बात करें तो Acer One 10 में सोनी आईएमएक्स सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, Acer One 8 में 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Acer One 10 में 7000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Acer One 8 में 5100mAh की बैटरी दी गई है। एसर वन 10 का वजन 449 ग्राम है। वहीं, एसर वन 8 का वजन 345 ग्राम है।