Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget70W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा इंफिनिक्स का सस्ता फोन, 8GB...

70W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा इंफिनिक्स का सस्ता फोन, 8GB रैम भी मिलेगी


ऐप पर पढ़ें

Infinix तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है। ऐसा लग रहा है कि अब ब्रांड अपने अपकमिंग Infinix Note 40 Series स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में तीन मॉडल – Note 40, Note 40 Pro और Note 40 Pro Plus के शामिल होने की उम्मीद है। हाई-एंड मॉडल यानी Infinix Note 40 Pro Plus को हाल ही में SPDDI और EEC सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है, जिससे हिंट मिलता है कि फोन जल्द लॉन्च होने वाले हैं।

स्मार्टफोन को मॉडल नंबर “X6851B” के साथ दोनों सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा नहीं होता है। इसके अलावा, एक नया मॉडल (X6871) EEC पर दिखाई दिया है, हालांकि इसके स्पेसिफिक नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, नोट 40 प्रो प्लस के बारे में अभी भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन, गूगल प्ले कंसोल पर फोन की पिछली लिस्टिंग से नोट 40 और नोट 40 प्रो के खास स्पेसिफिकेशन का पता चला है। 

ये भी पढ़ें- सीधे ₹17000 सस्ता हुआ सैमसंग का यह वॉटरप्रूफ 5G फोन, इसमें 8GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा

फोन मॉडल में एक जैसा प्रोसेसर

दोनों मॉडल मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस होंगे, जिसे एआरएम माली G57 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है, और इसमें कम से कम 8GB रैम मिलेगी। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के साथ प्री-इंस्टॉल आएंगे और कहा जा रहा है कि इसके डिस्प्ले में 2436×1080 पिक्सेल रिजल्यूशन का सपोर्ट मिलेगा, जो 480 पीपीआई की पिक्सेल डेंसिटी प्रदान करेगा।

तगड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग भी

इसके अलावा, इनफिनिक्स नोट 40 और नोट 40 प्रो वेरिएंट को डिक्लेरेशन ऑफ कॉनफॉर्मिटी वेबसाइट पर भी देखा गया था, जिससे पता चला था कि दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी होगी। हालांकि, चार्जिंग स्पीड के मामले में अंतर होगा। कहा जा रहा है कि नोट 40 फोन 45W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जबकि नोट 40 प्रो मॉडल 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments