Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय बारिश हो रही है. हालांकि अब एक बार फिर से धूप निकलने लगी है, लेकिन आने वाले दिनों में उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 10 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने वाला है, इसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 10 से 12 मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी होगी.
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में सात मार्च को बारिश व बर्फबारी होने वाली है. इसके अलावा, ओडिशा में 7 से 9 मार्च, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 7 से 8 मार्च को हल्की बारिश होगी. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश होने वाली है.
पढ़ें- सावधान! बिहार में आज से चलेगी तेज पछुआ हवा, मौसम-तापमान में भी होगा बदलाव
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के पहले सप्ताह में तीन दिन से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है. यहां आमतौर पर बादल छाए रहेंगे.
देश के अन्य हिस्सों का मौसम
अंडमान निकोबार दीप समूह में भी मौसम बदल सकता है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. आसमान साफ रहेंगे. तेज धूप खिली रहेगी.
अगले 24 घंटों में मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, 6 और 7 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी और 8 मार्च को एक या दो जगहों पर बारिश और बर्फबारी संभव है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. उत्तरी उड़ीसा और दक्षिणी केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात का तापमान अगले 24 से 48 घंटों तक सामान्य से नीचे रहेगा और उसके बाद बढ़ना शुरू हो सकता है.
.
Tags: Imd, Rainfall, Weather Update
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 06:07 IST