नई दिल्ली. 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर कई राष्ट्र प्रमुखों ने भारत को बधाई दी है. इस मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भारत को शुभकामनाएं देते हुए साथ काम करने की प्रतिबद्धता भी जताई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और भारत और रूस के द्विपक्षीय सहयोग को लेकर भी प्रतिबद्धता जताई है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा- कृपया गणतंत्र दिवस की बधाई स्वीकार करें. भारत की उपलब्धियों को आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और अन्य क्षेत्रों में व्यापक रूप से जाना जाता है. आपका देश अंतरराष्ट्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने और क्षेत्रीय व वैश्विक एजेंडे पर महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए पर्याप्त योगदान दे रहा है. पुतिन ने आगे कहा, मुझे विश्वास है कि एक साथ काम करके हम सभी क्षेत्रों में परस्पर लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग की निरंतर वृद्धि सुनिश्चित कर सकते हैं. यह निस्संदेह रूस और भारत के मित्रवत लोगों के मौलिक हितों को पूरा करेगा.
वही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. इजरायली राष्ट्रपति ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा है- मैं मेरे प्रिय मित्र प्रधान मंत्री @narendramodi और सभी भारतीयों को भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। मुझे यकीन है कि हमारे देशों के बीच पहले से ही जो घनिष्ठ संबंध हैं वो हर साल और मजबूत होते रहेंगे।
इजरायल के प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट
वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने भी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया- “भारतीय गणतंत्र दिवस पर @narendramodi और भारत के लोगों को शुभकामनाएं भेजता हूं. जैसा कि हम राष्ट्रीय दिवस साझा करते हैं, हम अपने लोगों के एक दूसरे के साथ गहरी मित्रता और स्नेह की भावना का जश्न मनाते हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत कभी भी इतने करीब नहीं रहे हैं.”
Sending best wishes to @narendramodi and the people of India on Indian Republic Day. As we share national days, we celebrate the warm spirit of affection our people have long held for each other and the depth of our friendship. Australia and India have never been closer. 🇦🇺🇮🇳 pic.twitter.com/up1YoKYjUy
— Anthony Albanese (@AlboMP) January 26, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Benjamin netanyahu, Israel, Republic day, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 16:20 IST