ऐप पर पढ़ें
अगर आप उन यूजर्स में हैं, जिन्हें बार-बार रीचार्ज करवाना पसंद नहीं है तो लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। भारत में सबसे बड़े यूजरबेस वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से इसकी सालाना वैलिडिटी वाले प्लान पर खास ऑफर दिया जा रहा है, जिसके साथ 23 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगा। यानी कि सालभर से ज्यादा के लिए रीचार्ज से छुट्टी मिल जाएगी। मजे की बात यह है कि प्लान अतिरिक्त डाटा भी दे रहा है और इससे रीचार्ज करने पर रोज का खर्च 8 रुपये से भी कम है।
खास ऑफर के चलते रिलायंस जियो अकेली ऐसी कंपनी बन गई है, जो एक रीचार्ज के जरिए पूरे 388 दिनों की वैलिडिटी दे रही है। यह प्लान सामान्य रूप से केवल 365 दिनों की वैधता के साथ आता है लेकिन 23 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी ही नहीं, इसमें 75GB एक्सट्रा डाटा भी फ्री दिया जा रहा है। इस तरह प्लान कुल 912.5GB डाटा ऑफर कर रहा है। साथ ही सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी इसमें मिल जाते हैं।
डेली डाटा नहीं चाहिए, तो जियो के ये सस्ते प्लान्स हैं आपके लिए बेस्ट; देखें लिस्ट
रोज का खर्च है 8 रुपये से भी कम
जियो के सबसे महंगे लंबी वैलिडिटी वाले इस प्रीपेड प्लान की कीमत 2,999 रुपये है। इसमें 365+23 कुल 388 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस अवधि को प्लान की कीमत से भाग करें तो रोज का खर्च करीब 7.72 रुपये आता है। इतने कम रोज के खर्च में डेली 2.5GB डाटा, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, यह प्लान JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud ऐप्स का फ्री ऐक्सेस और सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है।
इन प्लान्स से रीचार्ज का विकल्प भी
अगर आपकी डाटा से जुड़ी जरूरतें ज्यादा नहीं हैं तो आप 336 दिनों की वैलिडिटी वाले 2,545 रुपये कीमत के प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं। इसमें रोज का खर्च करीब 7.5 रुपये आता है और पिछले प्लान जैसे सभी फायदों के अलावा डेली डाटा घटकर 1.5GB रह जाता है। कंपनी पिछले साल दिसंबर में 2,023 रुपये का लॉन्ग-टर्म प्लान भी लाई थी, जिसमें 2,999 रुपये वाले प्लान जैसे ही सभी फायदे मिलते हैं लेकिन इसकी वैलिडिटी 252 दिनों की है। इसमें डेली खर्च 8 रुपये के करीब आता है।
वाह! केवल 28 दिन का रीचार्ज प्लान और पूरे 1 साल के लिए Disney+ Hotstar फ्री
5G क्षेत्र में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा
आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आपके शहर में 5G सेवाएं रोलआउट हो गई हैं तो ऊपर बताए गए प्लान्स से रीचार्ज करने पर आपको अनलिमिटेड हाई-स्पीड 5G डाटा का फायदा मिलेगा। वहीं, अगर आपके क्षेत्र में 5G सेवाएं नहीं आई हैं या फिर जियो का सिम किसी 4G फोन में इस्तेमाल कर रहे हैं तो डेली डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाएगी।