न्यूयॉर्क. हम सभी को बचपन से सिखाया जाता है कि किसी के लिए की गई छोटी मदद जरुरतमंद को बड़ी मदद साबित हो सकती है. इसी की बानगी देखने को मिली वालमार्ट के कैशियर के साथ, 82 वर्षीय कैशियर जब रिटायर हुए तो उन्हें 108,682 डॉलर रुपये का चेक मिला और ये चेक किसी कंपनी की तरफ से नहीं बल्कि क्राउंड फंडिंग के जरिये मिला. मैरीलैंड के कंबरलैंड के रहने वाले वारेन मैरियन को ऑनलाइन क्राउंड फंडिंग के चलते एक करोड़ रुपये मिले हैं. मैरियन के लिए एक GoFundMe नाम की संस्था ने मैरियन के लिए क्राउंड फंडिग कराया.
टिकटॉक यूजर ने शेयर किया था वीडियो
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक संस्था के मालिक रोरी मैककार्टी ने पिछले साल दिसंबर में 82 वर्षीय कैशियर मैरियन के लिए एक वीडियो पोस्ट किया था. रोरी मैककार्टी के टिकटॉक पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जिन्होंने मैरियन की मदद की है. मैककार्टी ने कहा कि वह अपने GoFundMe के पोस्ट में अमेरिकी नौसेना के अनुभवी मैरियन की मदद करना चाहते थे ताकि वह रिटायर होने पर वह सभी चीजें कर सकें जो उन्हें पसंद हैं.
बहुत ही आसानी से कैश काउंटर संभालते थे मैरियन
मैककार्टी ने GoFundMe पेज पर लिखा, ‘एक बिजनेस का मालिक होते हुए समझ सकता हूं कि पैसा कमाना कितना कठिन है. लेकिन इस बूढ़े आदमी की लगन को देखकर चकित रह गया, जो हर रोज 8 से 9 घंटे की शिफ्ट कर रहा है. रोरी ने मीडिया को बताया कि वह वॉलमार्ट स्टोर में कुछ बैटरी खरीदने के लिए गए थे. खरीदारी करने के बाद वह कैश काउंटर पर आकर खड़े हुए, जहां उन्हें बुजुर्ग मैरियन दिखे, जो चेहरे पर मुस्कान के साथ कैश काउंटर संभाल रहे थे. भीड़ को बहुत ही आसानी से संभाल रहे थे.’
क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया मैरियन का वीडियो
रोरी ने कहा कि वह मैरियन का काम के प्रति लगन देखकर प्रभावित हो गए थे कि इस उम्र में भी कोई व्यक्ति कैसे 8 से 9 घंटे की शिफ्ट हर रोज कर रहा है. तभी रोरी ने वॉलमार्ट के पुराने कर्मचारी की मदद करने का फैसला किया. उन्होंने टिकटॉक पर ‘गोफंडमे’ नामक एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर बूढ़े व्यक्ति का वीडियो पोस्ट किया. इसके बाद इसमें पैसा जमा होने लगा. रोरी ने कहा, “मैं पूर्व-नौसेना (बुच) की उनके जीवन के अंतिम कुछ दिनों में मदद करना चाहता था. ताकि वह फ्लोरिडा में अपने बच्चों से मिल सकें.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: New York, Viral news
FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 22:47 IST