Stock Crash: नए साल से पहले एक शेयर ने अपने निवेशकों को भारी नुकसान कराया है। यह शेयर फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) का है। Future Enterprises Ltd का यह शेयर इस साल 9 महीने में ही 83% तक टूट गया। इस दौरान यह शेयर 10 रुपये से गिरकर 1 रुपये पर आ गया। हालांकि, फ्यूचर एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगभग 7% तक की तेजी के साथ 1.70 रुपये पर बंद हुए।
कर्ज तले दबी है कंपनी
कर्ज के बोझ से दबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक बार फिर चर्चा में है। हाल में ही यह खबर आई थी कि कंपनी अपने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के लिए 86.18 लाख करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक गई है। फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के मुताबिक इस ब्याज का भुगतान उसे 21 दिसंबर, 2022 को करना था जिसमें वह विफल रही। इन डिबेंचर पर सालाना कूपन दर 9.55 प्रतिशत है। फ्यूचर एंटरप्राइजेज 21 जून, 2022 से 20 दिसंबर, 2022 की अवधि के लिए ब्याज भुगतान में चूक गई है। इस मामले में कुल 18 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां जारी की गई थीं।
120 रुपये पर जाएगा यह शेयर, अभी दांव लगाने पर मिलेगा 100% मुनाफा, एक्सपर्ट बुलिश
शेयरों का हाल
इस साल यह शेयर 83 पर्सेंट तक गिरा है। इस साल मार्च में इसकी कीमत 10 रुपये थी। यानी दांव लगाने वालों का 9 महीने में ही एक लाख घटकर 17000 रुपये रह गया। बता दें कि पिछले चार साल में यह शेयर 96.53% टूटा है। इस दौरान 49 रुपये से लेकर 1.70 रुपये पर आ गया है।