साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग की ओर से भारतीय मार्केट में दो सस्ते स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy A04 और Samsung Galaxy A04e लॉन्च किए गए हैं और खास ऑफर के साथ ये डिवाइसेज केवल 999 रुपये में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलेगा। दमदार परफॉर्मेंस वाले इन डिवाइसेज में खास RAM Plus फीचर के साथ 8GB तक रैम मिलेगी और पावरफुल कैमरा सिस्टम के साथ फेस अनलॉक भी दिया गया है।
Galaxy A04 और Galaxy A04e दोनों स्मार्टफोन्स में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है और मल्टी-टास्टिंग करना आसान हो जाएगा। ऑथेंटिकेशन और डिवाइस अनलॉक करने के लिए इनमें फेस अनलॉक का विकल्प मिलेगा। साथ ही RAM Plus फीचर के साथ डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज को ही वर्चुअल रैम की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। नए डिवाइसेज में बड़े डिस्प्ले के अलावा टेक्सचर्ड ग्लॉसी बैक पैनल दिया गया है।
10 हजार रुपये से कम में 6000mAh बैटरी वाला सैमसंग फोन, अमेजन प्राइम भी फ्री
ऐसे हैं नए स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के नए बजट फोन्स Galaxy A04 और Galaxy A04e में बड़ा 6.5 इंच का HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है और पतले बेजल्स दिए गए हैं। कैमरा फीचर्स की बात करें तो Galaxy A04 में 50MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है और Galaxy A04e में 13MP डुअल कैमरा दिया गया है। इनमें 5MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए दिया गया है। फोन में Android 12 आधारित सॉफ्टवेयर के अलावा 5000mAh बैटरी दी गई है।
इतनी रखी गई है नए फोन्स की कीमत
Samsung Galaxy A04 स्मार्टफोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरियंट 11,999 रुपये में और 4GB+128GB वेरियंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को ग्रीन, कॉपर और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
इसी तरह Samsung Galaxy A04e के बेस वेरियंट 3GB+32GB को 9,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा 3GB+64GB वेरियंट को 9,999 रुपये और 4GB+128GB वेरियंट को 11,499 रुपये कीमत पर उतारा गया है। यह स्मार्टफोन लाइट ब्लू और कॉपर कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।
धांसू सैमसंग फोन पर पूरे 1 लाख रुपये की छूट, बेहद कम हो गई कीमत
केवल 999 रुपये में खरीदने का मौका
टेक कंपनी पहली सेल में ही 999 रुपये में यह स्मार्टफोन खरीदने का मौका दे रही है और EMI विकल्प के साथ 999 रुपये प्रतिमाह में फोन खरीदे जा सकेंगे। साथ ही Samsung Finance+, Zest और IDFC First के साथ भुगतान करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।