अमेजन पर लिस्ट हुआ Itel A60s:
इस फोन में 8 जीबी रैम दी जाएगी। इस फोन में मेमोरी फ्यूजन तकनीक दी गई होगी जिसके चलते 4 जीबी की फिजिकल रैम और 4 जीबी की वर्चुअल रैम मौजूद है। लिस्टिंग में दावा किया गया है कि Itel A60s को 7 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। देखा जाए तो 8 जीबी रैम वाला फोन आपको 7 हजार रुपये से कम में मिल सकता है।
लिस्टिंग में फोन की कुछ इमेजेज दी गई हैं जिससे पता चलता है कि फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद होगा। साथ ही एक एलईडी फ्लैश भी दी गई होगी। इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल होगा। फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के टॉप पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच होगी।
Itel A60s में 64 जीबी और 128GB स्टोरेज उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट में 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, 5000mAh की बैटरी और 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। इसे चार कलर में पेश किया जाएगा। इसमें शैडो ब्लैक, सनशाइन गोल्ड, मूनलाइट वॉयलेट और ग्लेशियर ग्रीन शामिल होगा। इस लिस्टिंग से यह नहीं पता चला है कि इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के साथ Coming Soon लिखा है।