Home Life Style 9 अगस्त तक 3 राशिवालों की रहेगी चांदी, अस्त शुक्र का पड़ेगा शुभ प्रभाव, सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि

9 अगस्त तक 3 राशिवालों की रहेगी चांदी, अस्त शुक्र का पड़ेगा शुभ प्रभाव, सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि

0
9 अगस्त तक 3 राशिवालों की रहेगी चांदी, अस्त शुक्र का पड़ेगा शुभ प्रभाव, सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि

[ad_1]

हाइलाइट्स

शुक्र ग्रह 3 अगस्त को शाम 07:37 बजे सिंह राशि में अस्त हुआ था.
19 अगस्त को सुबह 05:21 बजे शुक्र का उदय होगा.
शुक्र के अस्त होने से 3 राशियों वृष, कर्क और सिंह को फायदा होगा.

भौतिक सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र इस समय अस्त है और वह 18 अगस्त तक अस्त रहेगा. अगले दिन 19 अगस्त को सुबह 05:21 बजे शुक्र का उदय होगा. शुक्र ग्रह 3 अगस्त को शाम 07:37 बजे सिंह राशि में अस्त हुआ था, उसके बाद 7 अगस्त को कर्क रा​शि में शुक्र का गोचर हुआ. ऐसे में इस समय शुक्र ग्रह कर्क राशि में अस्त है. शुक्र के अस्त होने से 3 राशि के जातकों का भाग्य मजबूत होगा और उनके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. उनके लिए तरक्की की नई राह खुल सकती है, लाइफ में रोमांस बढ़ सकता है.

श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी का कहना है कि शुक्र के अस्त होने से 3 राशियों वृष, कर्क और सिंह को फायदा होगा. आइए जानते हैं कि इन तीन राशियों को क्या लाभ होने वाले हैं.

शुक्र अस्त 2023: 3 लकी राशियां
वृष: शुक्र के अस्त होने से वृषभ राशि के लोगों के सुख और सुविधाओं में वृद्धि होगी. धन की आवक अच्छी रहेगी, इस वजह से आर्थिक तंगी का एहसास नहीं होगा. पहले से अधिक सेविंग कर पाएंगे. नौकरी करने वाले और बिजनेस से जुड़े लोगों को आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे, इसे हाथ से जाने न दें.

यह भी पढ़ें: 17 अगस्त को स्वराशि सिंह में होगा सूर्य गोचर, 4 राशिवालों के 30 दिन रहेंगे शानदार, जानें क्या होंगे शुभ प्रभाव

19 अगस्त तक आपके दिन अच्छे रहेंगे. इस दौरान आप महंगी वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपकी शान-ओ-शौकत को बढ़ा सकता है. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. सिंगल लोगों को नया पार्टनर मिल सकता है.

कर्क: इस समय शुक्र आपकी राशि में अस्त है. इसका आपके जीवन पर सुखद और शुभ प्रभाव पड़ सकता है. इस दौरान आपके इनकम में वृद्धि हो सकती है. अचानक धन लाभ या फिर टैक्स बेनेफिट आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है. आपने जो निवेश कर रखे हैं, उससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: 7 से 9 अगस्त तक गजकेसरी योग, 3 राशिवालों को होगा फायदा, धन लाभ के साथ नई प्रॉपर्टी खरीदने का योग

आपका दांपत्य जीवन सुखमय होगा. आपके व्यक्तित्व का प्रभाव बढ़ेगा. लोग आप से काफी प्रभावित होंगे. आपका सोशल नेटवर्क बढ़ेगा. जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. धन की कमी दूर होगी.

सिंह: यदि आप पहले से शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको अस्त शुक्र से लाभ हो सकता है. कोई लॉटरी हाथ लग सकती है. उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है या अटका हुआ धन मिलने से आ​र्थिक स्थिति में सुधार होगा. फिजूलखर्च पर कंट्रोल करने में सफल रहेंगे, जिससे निवेश और बचत पहले से अधिक होगा.

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए समय अच्छा है. अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

[ad_2]

Source link