Home Health 9 तरह के वेजिटेरियन फूड से करें पेट की चर्बी का अंत, ताकत की भी नहीं होगी कमी

9 तरह के वेजिटेरियन फूड से करें पेट की चर्बी का अंत, ताकत की भी नहीं होगी कमी

0
9 तरह के वेजिटेरियन फूड से करें पेट की चर्बी का अंत, ताकत की भी नहीं होगी कमी

[ad_1]

हाइलाइट्स

नॉन स्टार्ची वेजिटेबल में वसा और कार्बोहाइड्रैट बहुत कम होता है, इसलिए यह मोटापा को कम करता है.
नॉन स्टार्ची वेजिटेबल ब्रोकोली, शिमला मिर्च, फूलगोभी, तोरी, मशरूम, टमाटर, बैंगन, गाजर आदि शामिल हैं.

Vegetarian Foods for Weight Loss: मोटापा कई खतरनाक बीमारियों की जड़ है. मोटापे के कारण डायबिटीज, हार्ट डिजीज, किडनी प्रोबल्म, ब्रेन प्रोब्लम जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. ज्यादा वजन से सिर्फ एक देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया परेशान है. आज जिस तरह से लोगों का जीवन शिथिल होता जा रहा है, उसमें मोटापा की बीमारी सबसे ज्यादा होने लगी है. लोग शरीर को हिलाते-डुलाते नहीं है, उपर से अनहेल्दी भोजन करते हैं. भोजन से जो कैलोरी बनती है, वह खर्च नहीं होती, यही कारण है कि लोगों के शरीर में बेलगाम चर्बी बढ़ने लगी है. इसलिए जरूरी यह है कि शुरुआत से ही वजन पर कंट्रोल किया जाए. अगर शुरुआत से ही हम अपने खान-पान को हेल्दी बना लें तो हमें मोटापा का शिकार ही नहीं होना होगा. अगर वजन बढ़ गया है तो अभी से यदि खान-पान को सुधार लिया जाए और कुछ शारीरिक व्यायाम किया जाए तो मोटापा पर लगाम लग सकता है. यहां कुछ ऐसे फूड बताए गए हैं जिनका सेवन कर वेजिटेरियन आदमी भी मोटापे को कम कर सकता है.

मोटापा कम करने के नियम

मोटापा कम करने के लिए सबसे पहले यह जानना होगा कि क्या नहीं खाना चाहिए. हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक वेजिटेरियन लोग वैसे तो मीट इत्यादि नहीं खाते लेकिन इसकी जगह प्रोसेस्ड फूड और फास्ट फूड का सेवन करते हैं. प्रोसेस्ड फूड का मतलब यह है कि जिस फूड के रॉ मैटेरियल को कई बार प्रोसेस्ड किया जाता है. जैसे बने-बनाए ब्रेकफास्ट, सेरेल्स, चीज, फ्रोजन सब्जी, ब्रेड, स्नेक्स, बिस्कुट, चिप्स, मीट प्रोडक्ट, माइक्रोवेव से निकला भोजन आदि प्रोसेस्ड फूड होता है. वहीं पिज्जा, बर्गर, चाउमिन आदि फास्ट फूड हैं. इन फूड में कार्बोहाइड्रैट और वसा की मात्रा ज्यादा होती है. चूंकि वसा ही चर्बी है जिसे खाने के बाद शरीर में चर्बी जमा होने लगती है और जब यह उर्जा के रूप में नहीं बदलता तो शरीर पर चढ़ने लगती है. इसलिए इन फूड से दूरी बनाना जरूरी है. वहां ज्यादा नमक और ज्यादा चीनी का सेवन भी मोटापा को बढ़ा सकता है.

मोटापा कम करने वाले फूड

यदि आपका वजन ज्यादा हो गया है और आप वेजिटेरियन हैं तो आपके लिए ये फूड फायदेमंद साबित हो सकता है. वेजिटेरियन में आमतौर पर प्लांट फूड का सेवन करना चाहिए. लेकिन इसमें हमें यह देखना होगा कि किस वेजिटेरियन फूड में कार्बोहाइड्रेट और वसा कम है और प्रोटीन ज्यादा है.

1. नॉन-स्टार्ची वेजिटेबल-नॉन स्टार्ची वेजिटेबल में ब्रोकोली, शिमला मिर्च, फूलगोभी, तोरी, मशरूम, टमाटर, बैंगन, गाजर, अजवाइन का साग, ककड़ी आदि शामिल है. इन फूड में वसा और कार्बोहाइड्रैट बहुत कम होता है, इसलिए यह मोटापा का कम करता है.

2. स्टार्ची वेजिटेबल-मटर, आलू, मक्का, और विंटर स्क्वैश स्टार्ची वेजिटेबल के उदाहरण हैं. यदि आप मोटापा को कम करना चाहते हैं तो इन फूड का सेवन करें.

3.फल-फलों में आप बैरीज, जामुन, संतरे, सेब, केले, अंगूर, साइट्रस, कीवी, आम आदि को शामिल कर सकते हैं.

4.बीन्स और फलियां: बींस और फलीदार सब्जियों में अत्यधिक मात्रा में प्रोटीन होता है जबकि फैट और कार्बोहाइड्रेट बहुत कम होता है. इसलिए ये सब्जियां वजन पर लगाम लगाती है. इसमें मसूर की दाल, काली बीन्स, पिंटो बीन्स और किडनी बीन्स जैसी सब्जियां शामिल हैं.

5.नट्स और सीड्स-नट्स और सीड्स न सिर्फ मोटापा बल्कि अन्य कई बीमारियों से बचाता है. इसमें बादाम, अखरोट, पिस्ता, काजू, सूरजमुखी के बीज, चिया के बीज, नट बटर आदि को शामिल कर सकते हैं.

6.लीन प्रोटीन-बीन्स, फलियां, मेवे, बीज, नट बटर, अंडे, ग्रीक योगर्ट, दूध, और सोया उत्पाद जैसे टोफू, टेम्पेह, और एडामेम में अत्यधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इससे मोटापा समेत कई बीमारियों पर लगाम लगाया जाता है.

7. हेल्दी फैट: एवोकैडो, जैतून का तेल, नारियल, नट, बीज, नट बटर, पनीर हेल्दी फैट के उदाहरण है.

8. पानी और अन्य हेल्दी पेय पदार्थ: वजन कम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. इसके अलावा फ्रूट इंफ्यूज्ड वाटर और सादा कॉफी और चाय भी वजन कम करने में कारगर है.

9.साबुत अनाज: क्विनोआ, ब्राउन राइस, फारो, बाजरा, जौ और बुलगुर गेहूं साबुत अनाज के उदाहरण हैं.


इसे भी पढ़ें-कैसे पता करें कि पाइल्स है या कुछ और बीमारी? यहां जानिए बवासीर की असली पहचान, ये हैं छुटकारा पाने के उपाय

इसे भी पढ़ें- चिकन को कितने दिनों तक फ्रिज में रखना चाहिए? कब देने लगता है घातक बीमारियां, क्या है इसकी पहचान, जानें सब कुछ

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link