Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget9 फरवरी को आएंगे Realme के दो जबर्दस्त फोन, कम कीमत में...

9 फरवरी को आएंगे Realme के दो जबर्दस्त फोन, कम कीमत में मिलेंगे कई शानदार फीचर


ऐप पर पढ़ें

रियलमी आजकल अपने नए स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह फोन 9 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। इसी बीच कंपनी के दो और नए फोन ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं। इन फोन का नाम Realme V30 और V30t है। फीचर्स के मामले में रियलमी के ये नए हैंडसेट्स काफी हद तक एक जैसे ही होंगे। दोनों फोन 9 फरवरी को रियलमी GT नियो 5 के साथ मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। खास बात है कि लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इनकी कीमत का खुलासा कर दिया है।

रियलमी V30 और V30t को कंपनी सबसे पहले चीन में लॉन्च करने वाली है। V30 8जीबी तक की रैम  और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसकी शुरुआती कीमत 1099 युआन (करीब 13,400 रुपये) है। बात अगर V30t की करें तो यह फोन भी 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1299 युआन (करीब 15,800 रुपये) है। 

रियलमी V30 और V30t के फीचर और स्पेसिफिकेशन 

ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार इन फोन में कोई फर्क नहीं है। आईटीहोम्स की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों फोन में फर्क जरूर होगा क्योंकि इनकी कीमत अलग-अलग है। मौजूदा लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इन फोन में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले ड्यू ड्रॉप नॉच डिजाइन और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आएगा। फोन्स में फ्लैट फ्रेम डिजाइन दिया गया है। डिवाइसेज के राइट साइड में इंटीग्रेटेड फिंगगरप्रिंट सेंसर के साथ पावर-बटन और लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। ये फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। 

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इनमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 13 मेगापिक्सल के वाइड ऐंगल कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। 

गूगल ने बढ़ाई ChatGPT की टेंशन, लाया अपनी हाईटेक AI सर्विस बार्ड

फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। यह बैटरी 10 वॉट की स्टैंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो ये दोनों फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करेंगे। बताते चलें कि रियलमी के ये दोनों फोन डार्क नाइट और डॉन गोल्ड कलर ऑप्शन में आएंगे।

(Main Photo: tudocdn)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments