Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget9 मिनट में फुल चार्ज होगा Realme का स्मार्टफोन, 240W के चार्जर...

9 मिनट में फुल चार्ज होगा Realme का स्मार्टफोन, 240W के चार्जर का कमाल


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन्स की चार्जिंग टेक्नोलॉजी में लगातार सुधार हो रहा है। अब कंपनियां अपने हैंडसेट्स में फास्ट चार्जिंग ऑफर कर रही हैं, ताकि यूजर्स को फोन की बैटरी के फुल चार्ज होने के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े। हम 210 वॉट तक की चार्जिंग वाले स्मार्टफोन देख चुके हैं और अब रियलमी 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को अपकमिंग स्मार्टफोन Realme GT Neo5 में ऑफर कर सकती है। इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में तो अभी कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन इसी बीच रियलमी के 240 वॉट के चार्जर की लाइव इमेज ऑनलाइन लीक हो गई है। इसमें इस चार्जर के डिजाइन के साथ इसके बारे में कुछ जानकारी भी मिल रही है। 

चार्जर पर ओप्पो की SuperVOOC ब्रैंडिंग

ऑनलाइन लीक हुए फोटो के अनुसार इस चार्जर का मॉडल नंबर VCKCJACH है। इस पर SuperVOOC की ब्रैंडिंग भी दी गई है, जो 20A की पावर और 12A करेंट को सपोर्ट करता है। दिखने में यह आम चार्जर्स से काफी बड़ा है। फास्ट चार्जिंग वाले चार्जर साइज में बड़े ही होते हैं क्योंकि इनमें बड़े साइज के पावर कंपोनेंट्स लगे रहते हैं। ओप्पो ने अपनी इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को MWC 2022 में शोकेस किया था। यह फोन को 3.5 मिनट में 50% और 9 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर देती है।

चार्जर में कस्टमाइज्ड यूएसबी-C कनेक्टर 

रिपोर्ट्स की मानें तो इस चार्जर में कस्टमाइज्ड यूएसबी-C कनेक्टर दिया गया है। हाई-करेंट और हाई-पावर ट्रांसमिशन के लिए कंपनी ने इसमें थिक वायर कोर्स को इस्तेमाल किया है। खास बात है कि रियलमी ने इसमें E-Marker एन्क्रिप्शन चिप को भी यूज किया है, जो इसे काफी सेफ बना देता है।

यह भी पढ़ें: रियलमी के नए फोन में 50MP कैमरा और 90Hz डिस्प्ले, 33W चार्जिंग भी  

सिक्योरिटी के पांच लेयर का इस्तेमाल

तेज चार्जिंग स्पीड से फोन काफी हीट हो जाता है। इससे फोन का उसकी बैटरी के खराब होने का खतरा रहता है। हालांकि, रियलमी का कहना है कि उसने इस चार्जर को सेफ बनाने के लिए सिक्योरिटी के पांच लेयर का इस्तेमाल किया है। जैसा कि हमने पहले बताया कि कंपनी इस चार्जर को अपकमिंग रियलमी GT नियो 5 के साथ ऑफर करने वाली है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फोन 150 वॉट से कम की चार्जिंग में भी आएगा। इस हैंडसेट में आपको स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट देखने को मिल सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments