ऐप पर पढ़ें
अब फोन को रिचार्ज करने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रियलमी अपना मिनटों में चार्ज होने वाला पावरफुल फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। दरअसल, रियलमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2023 में अपने फ्लैगशिप मॉडल, Realme GT3 को पेश किया था। इस फोन के सबसे खास फीचर में से एक 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने तीन एडवांस्ड चार्जिंग चिपसेट को शामिल करके इस तेजतर्रार चार्जिंग स्पीड को हासिल किया। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग स्पीड से GT3 की 4600mAh बैटरी को सिर्फ 9 मिनट और 30 सेकंड में फुल चार्ज किया जा सकता है, जो 17 मिनट के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है।
एक टिप्स्टर ने हाल ही में ट्विटर पर खुलासा किया कि Realme GT3 240W स्मार्टफोन 12 जून से वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अगर आप भी इस खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme GT3 240W को TDRA और BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त करते हुए देखा गया था, जिससे यह पता चलता है कि यह दुनिया भर के अन्य बाजारों में भी लॉन्च हो सकता है।
13499 रुपये में लें 8GB रैम वाला 5G OnePlus फोन, केवल 32 min में होगा फुल चार्ज
Realme GT3 में क्या होगा खास
फोन में कई दमदार स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। कहा जा रहा है कि Realme GT3 एंड्रॉयड 13 और रियलमी यूआई 4.0 के साथ प्री-लोडेड होगा। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.74-इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज है।
₹10000 से कम में 8GB रैम, 50MP कैमरे वाला खूबसूरत फोन, देखते ही हो जाओगे फैन
फोन में RGB LED पैनल भी
फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें f/1.88 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का माइक्रोसेंसर भी मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल लेंस मिलेगा। कहा जा रहा है कि कैमरा मॉड्यूल के ठीक बदल में एक आरजीबी एलईडी पैनल मिलेगा, जो नोटिफिकेशन, लो बैटरी और अन्य चीजों के लिए कस्टमाइजेबल कलर्स सेट करने की अनुमति देगा। रियलमी 8 जून को वैश्विक स्तर पर Realme 11 Pro सीरीज को भी लॉन्च करने के लिए तैयार है।