Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeNational90 दिनों में है यूपीएससी परीक्षा, कैसे करें तैयारी? खुद IAS ने...

90 दिनों में है यूपीएससी परीक्षा, कैसे करें तैयारी? खुद IAS ने बताया 3 महीने का स्टडी प्लान


नई दिल्ली (UPSC Exam Tips). युवाओं में संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी सीएसई परीक्षा को लेकर काफी चार्म है. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लाखों उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा देते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके मुताबिक, यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई, 2024 को होगी. ऐसे में देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास सिर्फ 3 महीने का वक्त बाकी है.

साल 2022 में हुई यूपीएससी परीक्षा में उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की रहने वाली कृतिका मिश्रा ने 66वीं रैंक हासिल की थी (Kritika Mishra IAS Rank). इसके साथ ही वह UPSC हिंदी मीडियम टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाने में भी कामयाब रही थीं (UPSC Exam). कृतिका मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए परीक्षा में पास होने के टिप्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि मात्र 3 महीनों यानी 90 दिनों में यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा की तैयारी कैसे करें.

UPSC Exam Tips: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का हर किसी का अपना तरीका होता है. लेकिन प्रतियोगी परीक्षा में पास हो चुके लोगों से गाइडेंस मिलने से आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं. जानिए आईएएस कृतिका मिश्रा का 3 मंथ स्टडी प्लान (UPSC Study Plan).

1- यूपीएससी परीक्षा की सही रणनीति बनाने के लिए सबसे पहले पिछले वर्ष के प्रश्नों (PYQs) का विश्लेषण करें.

2- लक्ष्मीकांत या NCERT जैसी बेसिक किताबों का रिवीजन जारी रखें क्योंकि NCERTs और आधारिक किताबों का कोई तोड़ नहीं है. हालांकि कुछ प्रश्न इन किताबों के बाहर से भी आते हैं, लेकिन उस तरह के कुछ अनिश्चित प्रश्नों के लिए अब कोई नई किताब लेकर बैठना समझदारी नहीं है.

3- करेंट अफेयर्स के लिए न्यूजपेपर सबसे भरोसेमंद स्रोत है. इसके साथ ही अगर आप कोई एक अच्छी मैगजीन का वार्षिक संकलन (365) पढ़ते हैं तो पूरे साल का कवरेज हो जाएगा.

4- प्रश्नों का नेचर समझना जरूरी है. कई बार जीएस के प्रश्नों को भी केवल रीजनिंग/ कॉमन सेंस से सॉल्व किया जा सकता है.

5- मॉक टेस्ट अटेंप्ट करना शुरू कर दीजिए. मॉक टेस्ट लगाने के बाद उसके सॉल्यूशंस का रिवीजन करना भी जरूरी है. उसके लिए 2-3 राउंड का समय अलॉट कर दीजिए.

6- सीसैट की तैयारी को लास्ट मोमेंट के लिए मत रखें और जीएस के साथ इसकी भी तैयारी करते रहें.

7- अपनी तैयारी पर भरोसा रखें. यूपीएससी परीक्षा में पास होने के लिए ईमानदारी और खुद पर भरोसा होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:
60 हजार पद, 50 लाख अभ्यर्थी, अब कब और कैसे होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा?

इन विषयों से दें UPSC परीक्षा, इसी साल बन जाएंगे IAS, मिल जाएगी सरकारी नौकरी

Tags: IAS exam, Sarkari Naukri, UPSC, Upsc exam



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments