Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget90% लोग नहीं जानते Train Ticket बुक करने का ये तरीका, Sleeper...

90% लोग नहीं जानते Train Ticket बुक करने का ये तरीका, Sleeper का टिकट लेकर AC में करें यात्रा


ऐप पर पढ़ें

IRCTC Train Ticket Booking: होली आने वाली है, ऐसे में अगर आप होली पर घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करा रहे हैं तो टिकट बुकिंग से जुड़ी इस ट्रिक के बारे में जरूर जान लें। IRCTC के इस खास फीचर के जरिए आपकी ट्रेन जर्नी काफी आसान हो सकती है। आईआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय ऑटो ‘क्लास अपग्रेडेशन’ का ऑप्शन देता है। 

इस सर्विस के तहत, irctc.co.in की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेन में रिजर्वेशन कराते वक्त रेलवे यात्रियों को ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन देती है। यानी अगर आपने स्लीपर कोच में टिकट बुक कराया है तो आपकी सीट थर्ड एसी में अपग्रेड हो जाएगा। 


भारतीय रेलवे में तीन तरह के कोच होते हैं:- जनरल, स्लीपर और एसी। जनरल कोच में तो आप साधारण टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। लेकिन स्लीपर और एसी कोच में ऐसा नहीं होता इनमें यात्रा करने के लिए आपको रिजर्वेशन कराना होता है। कई बार ऐसा होता है कि हमने रिजर्वेशन तो स्लीपर कोच में कराया होता है पर हमारा टिकट एसी कोच में हो जाता है। 

 

Jio यूजर्स की मौज: FREE में हुआ Netflix का जुगाड़, पाएं 168GB डेटा, 84 दिन तक Unlimited बातें


ऐसे लें रेलवे ने अपग्रेडेशन स्कीम का फायदा 

अगर आप इस ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम का फायदा लेना है तो आपको टिकट बुक करते वक्त केवल ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुन सकते हैं।

 

स्लीपर कोच से थर्ड एसी में टिकट अपग्रेड का नहीं लगता कोई पैसा 

रेलवे की ऑटो अपग्रेडेशन सर्विस के लिए कोई पैसा नहीं देना होता। इस सुविधा के तहत IRCTC थर्ड एसी के लोगों को भी टिकट सेकेंड एसी में अपग्रेड कर देती है। बता दें कि इस सुविधा का फायदा तभी मिलता है जब कोच में बर्थ अवेलबल हो।

दरअसल कई बार फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी में सीटें खाली रह जाती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इनका किराया काफी ज्यादा होता है। ऐसे में इन सीटों के खाली रहने पर रेलवे को नुकसान होता है। 


ये भी पढ़ें:- Xiaomi और Redmi यूजर्स की हुई मौज, लॉन्च हुआ HyperOS ये नया अपडेट कर देगा सबके दांत खट्टे



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments