साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung साल 2018 में पहली बार मुड़ने वाली टच-स्क्रीन के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold लाई थी। इसके बाद से कंपनी कई फोल्डेबल मॉडल्स लॉन्च कर चुकी है लेकिन ज्यादा कीमत के चलते वे हर किसी के हाथ में नहीं दिखते। मजेदार बात यह है कि अब बंपर डिस्काउंट के बाद सैमसंग का बीच से मुड़ने वाला धांसू फोल्डेबल फोन 25,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह डील सीमित समय के लिए है और लंबे वक्त तक नहीं मिलेगी।
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Saving Days Sale चल रही है, जिसमें Samsung Galaxy Z Flip 3 5G को सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन पर स्टैंडर्ड डिस्काउंट के अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ अतिरिक्त छूट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। इतना तो तय है कि मुड़ने वाला फोन आपकी जेब से निकलते ही आसपास बैठे लोग आपकी ओर मुड़कर जरूर देखेंगे।
15,000 रुपये से कम में 75,000 रुपये का सैमसंग फोन, लिमिटेड टाइम डील
बंपर डिस्काउंट पर Galaxy Z Flip 3 5G
सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की भारतीय मार्केट में कीमत 95,999 रुपये रखी गई है, जिसमें इसका बेस 8GB+128GB वेरियंट खरीदा जा सकता है। इसे सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर 47 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 49,925 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके लिए फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशबैक दिया जा रहा है और जनवरी/फरवरी, 2023 के लिए ग्राहकों को सरप्राइज कैशबैक कूपन भी मिलेंगे।
पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में Galaxy Z Flip 3 पर 25,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। यानी कि आपके फोन के मॉडल नंबर और कंडीशन के हिसाब से आपको अतिरिक्त छूट का फायदा मिलेगा। इसका पूरा फायदा मिलने की स्थिति में आप नया सैमसंग फोन केवल 24,925 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी कि करीब 70,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा आपको मिलेगा।
स्टॉक खत्म! फटाफट बिक गया सैमसंग का यह फोन, 8 हजार रुपये से कम में 8GB रैम का मजा
ऐसे हैं Galaxy Z Flip 3 5G के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के इस डिवाइस में 6.7 इंच का फुल HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Qualcomm Snapdragon 888 ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाले इस डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है लेकिन माइक्रोSD कार्ड के साथ स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलता। फोन पर बाहर की ओर 1.9 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर नोटिफिकेशंस और बेसिक जानकारी मिल जाती है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके रियर पैनल पर 12MP का मेन और 12MP का ही सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है और OIS का सपोर्ट भी मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 10MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है। डिवाइस में 3,300mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसे 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। ऑथेंटिकेशन के लिए इस स्मार्टफोन में साइड-फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।