Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeLife Style99 रुपए में अनलिमिटेड खाना... नोएडा के इस किचन में जाना चाहेंगे...

99 रुपए में अनलिमिटेड खाना… नोएडा के इस किचन में जाना चाहेंगे आप? मिलता है शादियों जैसा स्वादिष्ट भोजन


Unlimited Food In Noida: अगर आप सस्ते में अच्छा खाना ढूंढते हैं तो यह खबर आपके लिए है. नोएडा में एक ऐसा किचन मिला है जहां आपको अनलिमिटेड खाना मिलेगा. दाल-चावल सब्जी से लेकर य मिठाई और सालाद भी आप जितना मन चाहे उतना खा सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये जगह कहां पर है और यह अपने कस्टमर को खुश करने के लिए क्या करते हैं…

नोएडा के सेक्टर 71 में रहने वाली अंजू गिरी ने नोएडा सेक्टर 62 के आईटम टॉवर में फूड आउटलेट खोला है. 4 साल पहले अपने खाना बनाने के शौक को उन्होंने बिजनेस का रूप दे दिया. अंजू ने शुरुआती दौर में टिफिन सर्विस शुरू की और अलग-अलग कंपनियों में खाना सप्लाई की. अंजू का खाना लोगों को खूब पसंद आया जिसके बाद उन्होंने गृहणी किचन खोल लिया. इस जगह वह बुफे सिस्टम लगाती हैं. मात्र 99 रुपए में अनलिमिटेड खाना लोगों को मुहैया कराती हैं.

अंजू गिरी के किचन में  लोगों को 99 रुपए में भरपेट घर जैसा खाना मिलता है. अंजू गिरी के मुताबिक, वह जो भी खाना बनाती है, उसमें साफ सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखती हैं. वह अधिकतर खड़े मसाले खुद ही लेकर आती हैं और उन्हें पीसकर तैयार करती है. बुफे में अलग-अलग सब्जियां, दाल, शाही पनीर और अन्य व्यंजन होते हैं. इसके अलावा मिठाई भी होती है. हर रोज मेन्यू भी बदलता है ताकि लोगों को अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद मिल सके. इसके अलावा यहां खाने की ऑनलाइन डिलीवरी भी होती है.

अगर यहां के टाइमिंग की बात करें तो दोपहर का लंच 12 बजे से 4 बजे तक लगा रहता है. वहीं डिनर का टाइमिंग शाम के 7 बजे से शुरू होता है और रात के 12 बजे तक जारी रहता है. रात के डिनर के लिए आपको 120 रुपए देने होंगे.

Tags: Food, Lifestyle, Travel



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments