Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget99% लोग स्मार्टफोन चार्ज करते समय कर रहे गलतियां, आपकी आदतें फोन...

99% लोग स्मार्टफोन चार्ज करते समय कर रहे गलतियां, आपकी आदतें फोन को कर देंगी बेकार


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन आज हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा हैं। फोन के बिना कुछ घंटे काटने भी मुश्किल से लगते हैं। ऐसे में अगर स्मार्टफोन डिसचार्ज हो जाए या बार-बार उसे चार्जिंग पर लगाना पड़े तो ये काम काफी मुश्किल लगता है। फोन के लिए उसकी बैटरी बिलकुल उसी तरह है, जैसे किसी इंसान के लिए उसका दिल। अगर बैटरी रुक जाए या खत्म हो जाए तो फोन डब्बा बन जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप फोन की बैटरी का ध्यान रखें। जिससे फोन की बैटरी जल्दी से ख़राब नहीं हो और आपका स्मार्टफोन आराम से काम कर सके। आज हम आपको 5 टिप्स दे रहे हैं जो फोन की बैटरी को खराब होने से बचा सकते हैं।


फोन की बैटरी खराब कर देंगी आपको ये आदतें

1. फोन को चार्ज करते समय फोन इस्तेमाल करने से बचें। चार्जिंग के दौरान फोन को इस्तेमाल करने से बैटरी खराब हो सकती है। साथ ही बैकअप भी कम हो सकता है।

 

नए साल पर आया गजब का ऑफर: ₹15,000 से कम में खरीदें Samsung के बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स

 

2. रातभर फोन को चार्ज पर लगाने से बचें। ऐसा करने से फोन की बैटरी लाइफ और बैटरी दोनों खराब हो सकती हैं। कई फोन्स ऐसे होते हैं जो ऑटो कट फीचर के साथ नहीं आते हैं। ऐसे में ओवरचार्जिंग की वजह से फोन की बैटरी खराब हो सकती है।

3. फोन की बैटरी को थर्ड पार्टी चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए। हमेशा फोन को उसके ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। 

4. कभी भी फोन को भारी फोन केस के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे चार्जिंग के दौरान जनरेट होने वाली हीट बाहर नहीं निकल पाती है। 

5. फोन को चार्ज करने से पहले उसकी बैटरी का पूरी तरह से खत्म होने का इंतजार नहीं करना चाहिए। जब फोन की बैटरी 10 या 15 फीसद तक रह जाए तो फोन को चार्जिंग पर लगा देना चाहिए। 

6. हर समय फोन का वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ ऑन न रखें। इससे फोन की बैटरी तेजी से ड्रेन होती है और आपको बार-बार फोन को चार्जिंग पर लगाना पड़ता है।

7. फालतू की ऐप्स को ओपन करने से बचें। फोन पर ज्यादा लोग डालने से फोन की परफॉर्मेंस तो खराब होती ही है और साथ ही बैटरी भी खराब हो जाती है। 

 

Redmi और Realme में छिड़ने वाली है जंग: जनवरी में आ रहे दोनों के जोरदार स्मार्टफोन, सामने आई डिटेल्स



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments