
[ad_1]
iPhone 14 Plus स्पेसिफिकेशन्स: इस आईफोन में भी iPhone 14 जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स हैं। दोनों फोन्स में बड़ा अंतर डिस्प्ले साइज का ही है। इस मॉडल में 6.7-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी गई है। आईफोन 14 प्लस में ठीक आईफोन 14 प्रो मैक्स की तरह ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। हालांकि, प्रो मॉडल में वाइड नॉच है, डायनामिक आइलैंड नहीं। अगर बड़े स्क्रीन साइज का फोन चाहिए और मैक्स मॉडल जितने पैसे नहीं खर्चने तो यह फोन सही ऑप्शन है। आईफोन 14 प्लस में A15 बायोनिक चिप मिलती है। फोन में 12MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है।
[ad_2]
Source link