Home Tech & Gadget फोन में ChatGPT इस्तेमाल करना हुआ आसान, फ्री में बन जाएगा काम; आया नया शॉर्टकट

फोन में ChatGPT इस्तेमाल करना हुआ आसान, फ्री में बन जाएगा काम; आया नया शॉर्टकट

0
फोन में ChatGPT इस्तेमाल करना हुआ आसान, फ्री में बन जाएगा काम; आया नया शॉर्टकट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सॉफ्टवेयर कंपनी OpenAI की ओर से पिछले साल लॉन्च किया गया AI चैटबॉट ChatGPT तेजी से लोकप्रिय हुआ है और टेक्नोलॉजी की दुनिया में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) हर काम आसान बना रही है। दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियां गूगल और माइक्रोसॉफ्ट भी इससे जुड़े बदलाव का हिस्सा बन रही हैं और Bing AI के अलावा Google Bard का इस्तेमाल भी शुरू किया जा सकता है। हालांकि, स्मार्टफोन पर ChatGPT का इस्तेमाल अभी आसान नहीं हुआ है। 

इंटरनेट यूजर्स अलग-अलग जरूरतें पूरी करने के लिए क्रिएटिव तरीके से ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं। मूवी स्क्रिप्ट लिखने से लेकर, जोक्स सुनने, लाइफस्टाइल से जुड़े टिप्स पाने, किताबें लिखने और ब्लॉगिंग तक के लिए ChatGPT का इस्तेमाल किया जा रहा है। कई यूजर्स कमाई करने के लिए भी ChatGPT की मदद ले रहे हैं। इसका इस्तेमाल OpenAI की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है लेकिन इसकी कोई डेडिकेटेड मोबाइल ऐप नहीं है। 

एक भी क्लास नहीं की और परीक्षा में आए 94 पर्सेंट नंबर, ChatGPT की मजेदार ट्रिक

नए शॉर्टकट के साथ फोन में इस्तेमाल आसान

ऐपल आईफोन या फिर दूसरे iOS डिवाइसेज में ChatGPT का इस्तेमाल शुरू करना चाहें तो नए शॉर्टकट की मदद ली जा सकती है। नई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि एक नए शॉर्टकट के जरिए AI पावर्ड चैटबॉट को आसानी से ऐपल डिवाइसेज के नेटिव सिस्टम फीचर्स का हिस्सा बनाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर डिवेलपर और टेक एक्सपर्ट Federico Viticci ने ऐपल डिवाइसेज के लिए नया ChatGPT शॉर्टकट तैयार किया है, जिसे S-GPT (Shortcuts-GPT) नाम दिया गया है। इस शॉर्टकट का इस्तेमाल iOS, MacOS, iPadOS और WatchOS जैसे प्लेटफॉर्म्स पर किया जा सकेगा। 

लेटेस्ट ChatGPT API से तैयार हुआ शॉर्टकट

S-GPT शॉर्टकट OpenAI के डिवेलपर API के जरिए ChatGPT के लेटेस्ट API का इस्तेमाल करता है। यह शॉर्टकट ChatGPT 3.5 मॉडल और ChatGPT 4 के साथ काम कर सकता है। आपको बता दें, नए शॉर्टकट S-GPT को MacStories वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल यूजर्स फ्री में शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इसके सभी फीचर्स का पूरा फायदा उठाने के लिए OpenAI के pay-as-you-go बिलिंग प्लान का हिस्सा बनना पड़ सकता है। 

ChatGPT के साथ बदल रही है दुनिया, इंसानों की तरह ऐसे बातें कर रहा है कंप्यूटर

अपने फोन में ऐसे डाउनलोड करें शॉर्टकट

– सबसे पहले आपको OpenAI की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा और लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करने के लिए बिलिंग प्लान का हिस्सा बनना होगा।

– इसके बाद अपनी अकाउंट सेटिंग्स में जाने के बाद आप ChatGPT API Key इकट्ठा कर पाएंगे और सेटिंग्स के ‘Create a new secret key’ सेक्शन में जाने के बाद ऐसा किया जा सकेगा। 

– अब icloud.com/shortcuts/882c9a2870c0431098905445a5f1511e लिंक पर जाने के बाद डिवाइस में S-GPT शॉर्टकट डाउनलोड करना होगा और इसे सेटअप करना होगा। 

– स्क्रीन पर दिए निर्देशों का पालन करते हुए वह API Key पेस्ट करनी होगी, जो OpenAI अकाउंट सेटिंग्स से मिली है। 

– इसके बाद S-GPT इनकोडर डाउनलोड करने के बाद आप आसानी से ChatGPT का इस्तेमाल अपने ऐपल डिवाइस में कर पाएंगे और यह Siri वॉइस असिस्टेंट के साथ भी काम करेगा। 

[ad_2]

Source link