Home Education & Jobs SSC GD Constable PET PST : एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट स्थगित होने की खबरें, नोटिस वायरल

SSC GD Constable PET PST : एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट स्थगित होने की खबरें, नोटिस वायरल

0
SSC GD Constable PET PST : एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट स्थगित होने की खबरें, नोटिस वायरल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

SSC GD Constable PET PST : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट स्थगित होने की खबर है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 24 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रहे जीडी कांस्टेबल पीईटी पीएसटी अब 1 मई से होंगे। सोशल मीडिया पर इसका एक नोटिस भी वायरल हो रहा है। हालांकि सीआरपीएफ और एसएससी की वेबसाइट पर इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है इसलिए इसकी पुष्टि होना बाकी है। सोशल मीडिया पर बहुत से अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें फिजिकल टेस्ट स्थगित होने के ईमेल मिला है। कुछ उम्मीदवारों ने बताया कि उनका फिजिकल टेस्ट 24 अप्रैल को था लेकिन उन्हें ईमेल के माध्यम से इसे टाले जाने की सूचना दी गई है। 

वायरल नोटिस में कहा गया है कि सीआरपीएफ को कर्मचारी चयन आयोग से पीईटी के लिए क्वालिफाई उम्मीदवारों के बॉयोमेट्रिक डाटा प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल आगे बढ़ाया गया है। 

जीडी कांस्टेबल पीईटी पीएसटी के लिए 368318 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया है। फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।

PST- शारीरिक योग्यता संबंधी नियम

लंबाई

पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी.

महिला उम्मीदवार – 157 सेमी. 

सीना- पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी)

शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET – Physical Test)

पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।

महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।

जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे, उनकी लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। 

 

[ad_2]

Source link