ऐप पर पढ़ें
Twitter ने वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया है। अब जो लोग ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पेमेंट करेंगे उन्हें ब्लू टिक मिलेगा। जहां कई लोगों ने ट्विटर को ब्लू टिक के लिए पैसे देने से मना किया तो कई ने ये भी बताया कि पेमेंट करने के बाद भी उन्हें अभी तक ब्लू टिक नहीं मिल है। उनमें से एक मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं। बच्चन ने मजाकिया अंदाज़ में ट्वीट कर अपील की है कि ट्विटर उन्हें तुरंत अपना ब्लू टिक वापस दे दे।
ऐसा लग रहा है कि ट्विटर किसी भी अकाउंट को ब्लू टिक देने में समय ले रहा है, भले ही वह व्यक्ति कंपनी को लगभग $8 दे चूका हो। अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है और अभिनेता ने एक ट्वीट कर ट्विटर पर इस बात की चुटकी ली। अमिताभ बच्चन अकेले ऐसे स्टार नहीं हैं जिन्होंने अपना बैज खोया है। कई अन्य लोकप्रिय व्यक्ति जैसे वीर दास, नरगिस फाकरी, प्रकाश राज, शाहरुख खान और रवि किशन ने भी अपना ब्लू टिक खो दिया।
ये भी पढ़ें:- मच गई लूट! 9000 रुपए तक सस्ते मिल रहे Redmi के धांसू फीचर्स वाले Smartphones
अभिनेता ने यह भी बताया कि ब्लू टिक उनके लिए क्यों जरूरी है। उन्होंने लिखा कि ट्विटर पर बैज से लोगों को यह जानने में आसानी होगी कि असली अमिताभ बच्चन कौन हैं और क्या वे प्लेटफॉर्म पर सही व्यक्ति को फॉलो कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Mivi और Noise को टक्कर देने आई इस देसी कंपनी की जबरदस्त Smartwatch, 1700 रुपए से कम है कीमत
बता दें कि ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे जल्द ब्लू बैज को हटा देंगे ये ब्लू टिक उन्ही को मिलेगा जो ब्लू टिक के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन देंगे। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपये है जबकि एक ब्राउजर पर ट्विटर वेबसाइट के जरिए सब्सक्रिप्शन की कीमत 650 रुपये है।