[ad_1]
एससीईआरटी ने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति (एनएमएमएसएस) परीक्षा 2022-23 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। परीक्षा में राज्यभर से 4968 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। रिजल्ट को एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने वेबसाइट पर जारी किया। सबसे ज्यादा पटना जिले के छात्र सफल हुए हैं। दूसरे स्थान पर मधुबनी और तीसरे पर समस्तीपुर जिले के छात्रों को सफलता मिली है। परीक्षा के लिए राज्यभर से 46302 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 41700 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
बता दें कि इस परीक्षा में सरकारी स्कूल के 8वीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल होते हैं। परीक्षा में सफल सभी छात्रों को नौवीं से 12वीं तक सालाना 12 हजार रुपये छात्रवृति के तौर पर दी जायेगी। इससे पहले सफल विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर आवेदन करना होगा। इसके बाद संबंधित छात्र के विद्यालय के प्राचार्य की ओर से अनुमोदन किया जायेगा। डीईओ द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। इसके बाद एनसीईआरटी की ओर से सफल छात्र- छात्राओं को छात्रवृति की राशि उनके खाते में भेजा जाएगा।
– 5433 का कोटा नहीं हुआ पूरा
एनएमएमएसएस के तहत राज्य कोटे में कुल 5433 सीटें हैं। लेकिन इस बार भी राज्य कोटा पूरा नहीं हो पाया है। कुल 5433 कोटा के मुकाबले 4968 छात्रों को ही छात्रवृति परीक्षा में सफल मिली। एससीईआरटी सूत्रों की मानें तो राज्य कोटे के साथ जिला वार कोटा भी निर्धारित हैं। जिला वार कोटा भी कई जिलों में पूरा नहीं हो पाया है।
इन जिलों का रिजल्ट सबसे बेहतर:
पटना 308
मधुबनी 240
समस्तीपुर 238
इन जिलों का रिजल्ट सबसे खराब
गोपालगंज 25
शिवहर 27
शेखपुरा 30
टॉप-10 छात्र-छात्राएं
नाम विद्यालय रैंक
मोहन कुमार उच्च मध्य विद्यालय खुटौना, एक
ईशांत मध्य विद्यालय शाकुराबाद दो
दुर्गेश कुमार कर्ण, मध्य विद्यालय रामपट्टी तीन
अरुषी सुमन उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुधाई चार
पूजा कुमारी मध्य विद्यालय शाकुराबाद पांच
रौनक कुमार मध्य विद्यालय नौहर छह
आर्यन कुमार कन्या मध्य विद्यालय झिंगनगर सात
सौरभ सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचरुखी आठ
हिमांशु कुमार मध्य विद्यालय उसरी बाजितपुर नौ
दिव्या ज्योति मध्य विद्यालय मोहनपुर बाजार दस
नैतिक कुमार उत्क्रमित हाईस्कूल चतरा दस
एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने कहा कि एनएमएमएसएस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बच्चों ने बेहतर किया है। जिन बच्चों को सफलता मिली है उन्हें नेशनल छात्रवृति पोर्टल पर आवेदन करना होगा। उसके बाद छात्रवृति की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी।
,
[ad_2]
Source link