[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
यूजर्स के बीच हाई-स्पीड इंटरनेट की मांग तेजी से बढ़ी है। यूजर्स की डिमांड को देखते हुए कंपनियां भी कई शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी अपने लिए बेस्ट हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको रिलायंस जियो फाइर (Reliance Jio Fiber) और एयरटेल (Airtel) के साथ बीएसएनएल (BSNL) के जबर्दस्त ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 300Mbps तक की इंटरनेट स्पीड और 4000GB तक डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं, इन प्लान में कंपनियां अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), नेटफ्लिक्स (Netflix) और डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) जैसे ओटीटी ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस ऑफर कर रही हैं।
एयरटेल का 300Mbps वाला प्लान
एयरटेल का यह प्रोफेश्नल प्लान 1498 रुपये के मंथली रेंटल के साथ आता है। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए FUP के साथ 3300जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में ऑफर की जाने वाले इंटरनेट स्पीड 300Mbps की है। इस प्लान में आपको फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। प्लान कई जबर्दस्त अडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स बेसिक के साथ अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको Xstream Premium और विंक म्यूजिक का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जियो फाइबर का 1499 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 300Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए FUP डेटा लिमिटेड के साथ 3300जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी फ्री वॉइस कॉलिंग भी दे रही है। यह प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल भी ऑफर करता है। प्लान को 12 महीने के लिए सब्सक्राइब कराने पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। जियो इस प्लान में नेटफ्लिक्स बेसिक, प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, वूट सेलेक्ट, जी5 और सोनी लिव जैसे ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दे रहा है। प्लान जियो ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस ऑफर करता है।
अमेजन की धमाकेदार डील! 120W चार्जिंग वाला फोन हुआ 35 हजार रुपये सस्ता
बीएसएनएल का 300Mbps वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में 300Mbps की इंटरनेट स्पीड दे रही है। बीएसएनएल का प्लान जियो और एयरटेल से महंगा है। इसके लिए आपको हर महीने 1799 रुपये देने होंगे। इसमें आपको टोटल 4000जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घट कर 15Mbps को हो जाती है। बीएसएनएल का यह प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और लायन्सगेट के अलावा कई ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
(Photo: Netzi)
[ad_2]
Source link